Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
मनोज सौनिक बने महाराष्ट्र के चीफ सेक्रेटरी
मूल रुप से बिहार के रहने वाले हैं सौनिक

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मनोज सौनिक को महाराष्ट्र राज्य का चीफ सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है.(Manoj Saunik became the Chief Secretary of Maharashtra) मुख्य सचिव मनु कुमार श्रीवास्तव के सेवानिवृत्त होने के बाद सौनिक को मुख्य सचिव बनाया गया है. सौनिक रविवार की शाम मुख्य सचिव मनु कुमार श्रीवास्तव से कार्यभार ग्रहण करेंगे. सौनिक वर्तमान में अतिरिक्त मुख्य सचिव, वित्त एवं लोक निर्माण विभाग के पद पर कार्यरत हैं.
मूलतः बिहार के रहने वाले मनोज सौनिक 1987 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं. उन्होंने सेंट जेवियर्स कॉलेज, कलकत्ता से राजनीति विज्ञान में स्नातक किया है. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से अंतर्राष्ट्रीय संबंधों में मास्टर डिग्री भी प्राप्त की है. सौनिक रायगढ़ के जिलाधिकारी, पुणे जिला परिषद, नासिक, धुले के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में काम किया है. अमरावती मंडल के संभागीय आयुक्त के रूप में कार्य किया. इसके साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र राज्य कृषि निगम के प्रबंध निदेशक और कृषि आत्मनिर्भरता मिशन के महानिदेशक के रूप में काम किया है. नई दिल्ली में सेवा काल के दौरान ऊर्जा विभाग और रक्षा विभाग में कार्य किया. उन्हें कपड़ा उद्योग, अल्पसंख्यकों, आवास, परिवहन, सार्वजनिक कार्यों में काम करने का लंबा अनुभव है.