Breaking Newsउत्तर प्रदेशलखनऊ

पापा बाइक दे दो नहीं तो ये लोग मुझे मार डालेंगे, और फिर नाले में मिला नवविवाहिता का शव

देवरिया में दहेज लोभियों ने कर दी बहू की हत्या

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

देवरिया. पापा इन लोगों को बाइक दे दो नहीं तो मुझे मार डालेंगे. (Deoria Young Girls Kills for Dowry) यह कातर स्वर एक बेटी का अपने पिता से था जो 6 महीना पूर्व ब्याह कर अपने ससुराल आई थी. गरीब पिता बाइक देने में असमर्थ था इसलिए ससुराल वालों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. शव को नाले के पास झाड़ी में फेंक दिया. उस कराहती बेटी की चीख अब भी पिता के कानों में गूंज रही है.

देश में हर साल दहेज का दंश न जानें कितनी कन्याओं को बलि लेगा. देश भर भर हर साल हजारों लड़कियों की दहेज लोभियों द्वारा हत्या कर दी जाती है. देवरिया में 21 वर्षीय नवविवाहिता की दहेज के लिए हत्या कर शव नाले के पास झाड़ी में फेक दिया गया.  दहेज में मोटरसाइकिल नहीं मिलने से ससुराल वाले नाराज थे. जब उन्हें लगा कि बहू के मायके से बाइक नहीं मिलेगी तो उसकी हत्या कर दी.

लड़की के भाई की शिकायत पर पुलिस ने  प्रताड़ना और दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है.

सोमवार को गौरीबाजार थाना क्षेत्र के बरदगोनिया गांव के नकटा नाले के पास झाड़ियों में एक महिला का शव देखकर ग्रामीण सहम गए. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. लोगों ने पुलिस को बताया कि कुछ लोग ट्रैक्टर लेकर आए और शव को यहीं फेंक कर भाग गए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मृतक लड़की के पिता ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी बेटी अर्चना की शादी 12 मई 2022 को गौरी बाजार थाना क्षेत्र के बांकी गांव निवासी दुर्गेश चौहान के साथ की थी. उन्होंने अपनी क्षमता के अनुसार दहेज देकर लड़की को विदा किया. हालांकि ससुराल पहुंचने के बाद लड़की पर मोटरसाइकिल लाने का दबाव बनाने लगा.

ससुराल वालों ने उसे जमकर पीटा और तरह-तरह से प्रताड़ित किया. घटना के 25 दिन पहले जब वह युवती के ससुराल में उसका हालचाल पूछने पहुंचा तो युवती ने आपबीती बताई और रोने लगी. उसने अपने पिता से कहा कि अगर उसने दहेज में मोटरसाइकिल नहीं दी तो उसके ससुराल वाले उसे मार डालेंगे. लड़की के पिता ने ससुराल वालों को समझाया कि हम मोटरसाइकिल देने में सक्षम नहीं है. हमारी बेटी को प्रताड़ित न करे. यह कह कर गांव लौट आए. लेकिन 15 दिसंबर को उनकी बेटी की लाश मिली थी.

Related Articles

Back to top button