अब गुलाब जामुन में पेशाब करने का वीडियो वायरल
पेशाब करने वाले लड़के पर कार्रवाई की मांग

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Viral Video मुंबई. खाने एवं फल पर रुकने का वीडियो के बाद अब गुलाब जामुन में पेशाब करने का (Now the video of urinating in Gulab Jamun is viral) वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गुलाब जामुन से भरे बड़े टब में एक लड़का पेशाब करते दिख रहा है. सोशल मीडिया पर गुलाब जामुन में पेशाब करने वाले लड़के पर कार्रवाई करने की मांग की जा रही है.
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि किसी प्रोग्राम के लिए बड़े टब में गुलाब जाम बना कर रख गया है. लाल शर्ट और जींस पहने एक लड़का टब के शिरे में पेशाब करते दिखाई दे रहा है. कोई पीछे से इस लड़के का वीडियो बना रहा है. वीडियो में लड़के का चेहरा नहीं दिखाई दे रहा है.
सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर कमेंट भी देखने को मिल रहा है. एक कमेंट में कहा गया कि थूक के बाद अब लोगों को मूत पिलाया जा रहा है. इस तरह के अनेक कमेंट देखने को मिल रहे हैं.
हालांकि कि वायरल वीडियो कहां का है, गुलाब जाम में पेशाब करने वाला लड़का कौन है इसका पता नहीं है लेकिन लड़के पर कार्रवाई करने की मांग की जा रही है. युवक की इस हरकत से लोगों में आक्रोश है. गुलाब जाम के टब के पास दूसरे भी टब ढंक कर कर रखे गए हैं. ऐसा लगता है कि किसी विवाह समारोह के या बड़े उत्सव के लिए मिठाइयां बना कर रखी गई हैं. इससे पहले थूकने, गंदे पानी में खाद्य पदार्थ धोने के अनेक वीडियो वायरल हुए थे. लेकिन यह उन सबमें सबसे घिनौना है जो यह लड़का कर रहा है.