महाराष्ट्र को जल्द मिलेगा अच्छा वित्त मंत्री
विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने व्यापारियों को दिया भरोसा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Bharat Marchent Chember: मुंबई. महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में जल्द ही एक बहुत अच्छे वित्त मंत्री होंगे (Maharashtra Will Soon Get good Finance Minister)और वो व्यापारियों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेंगे. राज्य के नये वित्त मंत्री कपड़ा व्यापारियों की बात GST काउन्सिल में मजबूती से रखेंगे. जिससे कपड़ा उद्योग को बार-बार परेशानी न झेलनी पड़े. यह बात नये विधान सभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर (Rahul Narvekar) ने कपड़ा बाज़ार की सबसे बड़ी संस्था भारत मर्चेंट्स चेम्बर द्वारा आयोजित उनके सम्मान समारोह में कही.
नार्वेकर ने कहा कि एक विधायक के तौर पर उन्होंने वन नेशन वन टैक्स का मुद्दा पिछली सरकार के समक्ष विधान सभा में उठाया था, तथा GST आने के बाद राज्य से प्रोफेशनल टैक्स हटाने की मांग की थी. लेकिन सरकार ने हमारी बात नहीं मानी. अब महाराष्ट्र में नई सरकार आ गई है तो प्रोफेशनल टैक्स समाप्त करने का समय आ गया है.
नार्वेकर ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार के बाद नई सरकार इस पर कार्य करेगी. इससे पहले भारत मर्चेंट्स चेम्बर के अध्यक्ष विजय लोहिया ने राहुल नार्वेकर का सम्मान करते हुए कपड़ा बाज़ार की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया. जिसमें GST काउन्सिल द्वारा कपड़े पर GST को 5% से बढ़ा कर 12% करने के प्रयास का सख़्त विरोध किया. लोहिया ने कालबादेवी की सेस बिल्डिंगो का जीर्णोद्धार, राज्य सरकार द्वारा काफ़ी समय से टफ़ का भुगतान रोके जाने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया. इस पर राहुल नार्वेकर ने कहा कि आज की बैठक तो एक शुरुआत है. आगे भी हर दो तीन महीने में वो चेम्बर व्यापारियों के साथ बैठक करेंगे. तथा व्यापारियों को शीघ्र राहत मिले इसके लिए प्रयासरत रहेंगे.
इससे पहले मंत्री निलेश वैश्य व अजय सिंघानिया ने उनका स्वागत किया इस मौके पर कपड़ा बाज़ार की सभी संस्थाओं के पदाधिकारी के साथ-साथ नगर सेवक आकाश राजपुरोहित, रीटा मकवाना, भूतपूर्व नगरसेवक जनक संघवी, चेम्बर उपाध्यक्ष नरेंद्र पोद्दार, ट्रस्टी राजीव सिंगल, योगेन्द्र राजपुरिया, श्रीप्रकाश केडिया व रतन पोद्दार समेत कपड़ा बाज़ार के प्रमुख व्यापारी उपस्थित रहे.