MTHL पर चढ़ाया सबसे बड़ा ऑर्थोट्रोपिक स्टील डेक
मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक का काम जोरों पर

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. दक्षिण मुंबई को नवी मुंबई से जोड़ने के लिए बनाया जा रहा न्हावशेवा शिवडी ट्रांसहार्बर लिंक (Largest orthotropic steel deck mounted on MTHL) पर सबसे बड़ा ऑर्थोट्रोपिक स्टील डेक चढ़ाया गया. इस लिंक परियोजना के बन जाने से नवी मुंबई से मुंबई की राह आसान हो जाएगी. फिलहाल एमटीएचएल का काम तेजी से चल रहा है.
वर्तमान में मुंबई में न्हावशेवा जाने के लिए एक घंटा 20 मिनट लगता है. लिंक परियोजना बनने के बाद यह दूरी केवल 20 मिनट में तय हो जाएगी. एक घंटे का समय की बचत होगी.
एमएमआरडीए ने 180 मीटर लंबा और 2400 मैट्रिक टन वजनी ऑर्थोट्रोपिक स्टील डेक को सफलतापूर्वक चढ़ाने की जानकारी दी. इस डेक का वजन 6 बोईंग विमान के जितना है. यह परियोजना 2023 में पूरी होनी है.
एमटीएचएल का निर्माण अपने महत्वपूर्ण चरण में है. समुद्र के उपर 16.5 किमी और दोनों तरफ जमीन पर 5.5 किमी को मिला कर कुल 22 किलोमीटर का यह लिंक रोड़ है. यह ब्रिज 6 लेन का बन रहा है. मुंबई खाड़ी पर शिवाजी नगर और चिर्ले में दो इंटरचेंज भी बनाया जा रहा है. शिवडी से वर्ली सी लिंक को जोड़ने के लिए भी एक एलिवेटेड मार्ग बनाया जा रहा है. इस परियोजना के बनने से तीसरी मुंबई का सपना भी साकार हो जाएगा.