Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईराजनीति

उद्धव ठाकरे को आज लगा दोहरा झटका

नाम,सिंबल पर तत्काल सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, विधानसभा का ऑफिस भी गया

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. शिवसेना यूबीटी (Shivsena UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे के लिए आज का दिन भी दोहरे झटके वाला रहा. (Uddhav Thackeray got a double blow today) पार्टी का नाम ‘शिवसेना’ और उसका चुनाव चिन्ह धनुष बाण एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde faction) गुट को दिए जाने के चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ तत्काल सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने इनकार कर दिया है. यही नहीं विधानसभा में शिवसेना ऑफिस (ShivSena office of legislative assembly)को भी एकनाथ शिंदे गुट को सौंप दिया गया.
एकनाथ शिंदे के समर्थक विधायकों ने स्पीकर राहुल नार्वेकर (Speekar Rahul Narvekar)  से मुलाकात करके विधानसभा स्थित कार्यालय को सौंपने की मांग की थी. 27 फरवरी को होने वाले बजट सत्र से पहले स्पीकर ने यह फैसला लिया. कार्यालय छिन जाने से उद्धव गुट के विधायकों को बैठने के लिए जगह ही नहीं बची है.
   नाम और सिंबल पर कोर्ट पहुंचे उद्धव गुट के वकीलों से सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मामले में तत्काल सुनवाई नहीं की जा सकती है. बेंच ने कहा कि आप कल अर्जी दायर किए हैं, फिर विचार करते हैं. उद्धव गुट की मांग थी कि शिवसेना का नाम और निशान एकनाथ शिंदे गुट को दिए जाने के चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ तत्काल सुनवाई की जाए. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड (CJI DY Chandrachuda) ने कहा कि जिस अर्जी पर तत्काल सुनवाई की मांग की जा रही है, वह लिस्ट में मेंशन ही नहीं थी. इसलिए कल इसे लिस्ट में मेंशन करें, फिर सुनवाई पर विचार किया जाएगा.
आयोग के फैसले के खिलाफ उद्धव गुट सुप्रीम कोर्ट जा सकता है इसकी जानकारी मिलने पर इस बीच एकनाथ शिंदे गुट ने पहले ही कैविएट दाखिल कर दी थी. शिंदे गुट की मांग है कि उनका पक्ष सुने बिना शिवसेना के नाम और निशान को लेकर कोई फैसला ना दिया जाए.
   बता दें कि चुनाव आयोग ने शुक्रवार शाम को शिवसेना के सिंबल और नाम को एकनाथ शिंदे गुट को देने का फैसला दिया था. इस फैसले के बाद से ही उद्धव ठाकरे गुट का पारा चढ़ा हुआ है. भाजपा पर पार्टी तोड़ने का आरोप लगा रहा है. वहीं एकनाथ शिंदे गुट आयोग के फैसले से खुश है और उसका कहना है कि असली शिवसेना होने के हमारे दावे पर मुहर लग
गई है. उद्धव ठाकरे ने आज विधायकों और बड़े नेताओं की मीटिंग भी बुलाई है. एकनाथ शिंदे गुट बजट सत्र से पहले सभी 55 विधायकों को व्हिप जारी करने जा रहा है. व्हिप का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जा सकती है. हालांकि शिवसेना यूबीटी की अंधेरी से विधायक पर यह व्हिप लागू नहीं होगा क्योंकि वह मशाल सिंबल पर चुनाव जीता है. लेकिन आदित्य ठाकरे सहित 15 विधायकों को व्हिप का सामना करना पड़ सकता है. इन कानूनी पेचीदगियों से निपटने आज की बैठक में चर्चा की जाने वाली है.

Related Articles

Back to top button