Breaking Newsक्राइमठाणे

ठाणे में सिविल अस्पताल के पास धर्मस्थल में बम मिलने की सूचना

पुलिस ने चारों तरफ से किया बैरिकेडिंग, बम स्क्वॉड दस्ता मौके पर

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
ठाणे . ठाणे के सिविल अस्पताल (Thane Synagogue bomb threat )के सामने स्थित नौपाड़ा पुलिस के अंतर्गत आने वाले जू धर्मस्थल में बम रखे जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूरे रास्ते को बैरिकेडिंग कर रोड को बंद कर दिया है. डॉग स्क्वायड, बम स्क्वॉड मौके पर पहुंच गए हैं. (  Information about bomb being found in  near Civil Hospital Naupada, Thane )
 मौके पर ठाणे डीसीपी जोन 1 गणेश गवाडे, एसीपी  प्रिया ढ़ाकणे, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दिलीप पाटिल , बीडीएस टीम मौके पर मौजूद रह कर बम की खोज कर रहे हैं। बम की खबर मिलने पर पुलिस ने मुख्य सड़क को बैरिकेडिंग कर बंद कर दिया है.
ठाणे के सिविल अस्पताल (Thane civil hospital)के सामने स्थित नौपाड़ा पुलिस के अंतर्गत आने वाले
  सिविल अस्पताल के पास जू समुदाय का एक पुराना synagogue है. 8 वर्ष पूर्व भी इस मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. जिसके बाद ठाणे पुलिस कमिश्नर ने यहां पर पुलिस बंदोबस्त बढ़ा दिया था. अब एक बार फिर synagogue में बम रखे जाने की सूचना मिली है. पुलिस अधिकारी के अनुसार बम कहां रखा गया है इसकी तलाश की जा रही है.

Related Articles

Back to top button