Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
नागपाड़ा में गणेश प्रतिमा खंडित करने का प्रयास
लोगों ने किया पुलिस स्टेशन का घेराव, एक आरोपी गिरफ्तार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. रविवार को छुट्टी होने के कारण पंडालों में गणपति बप्पा का आगमन शुरु हो गया. मुंबई में ढोल और मजीरे की आवाज के बीच कई मंडलों की प्रतिमाएं पंडालों में पहुंचीं. हर तरफ उत्साह और उल्लास का माहौल था, इस बीच (Attempt to break Ganesh idol in Nagpada) मुंबई के नागपाड़ा में गणपति आगमन के समय गणेश प्रतिमा को खंडित करने का प्रयास किए जाने को लेकर बवाल मच गया. नागपाड़ा में भगवान गणेश के आगमन के दौरान, एक व्यक्ति ने हंगामा किया और मूर्ति को अपवित्र करने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया.

गणेश प्रतिमा खंडित करने का प्रयास करने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में लोग वहां जमा होकर हंगामा करने लगे. लोगों ने नागपाडा पुलिस स्टेशन को चारों तरफ से घेर लिया. लोगों की मांग थी कि पुलिस संबंधित व्यक्ति को तुरंत गिरफ्तार करे. नागपाडा बहुत ही संवेदनशील इलाका है. जिससे सावधानी बरतते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस उपायुक्त योगेश कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर, उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों के खिलाफ नागपाडा पुलिस स्टेशन में धारा 295ए व 153ए के तहत कार्रवाई की गई है. आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है. फिलहाल संबंधित क्षेत्र में स्थिति नियंत्रण में है और इलाके में शांति है.
दो साल बाद राज्य में बिना किसी रोक-टोक के गणेशोत्सव मनाया जाएगा. खासकर मुंबई में गणेशोत्सव का अलग ही महौल रहता है. गणेशोत्सव में एक सप्ताह रह गया है. सजावट आदि के लिए मुंबई में कई जगहों पर पंडालों में गणेश जी की बड़ी-बड़ी मूर्तियां आने लगी हैं. इसलिए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. इसके बावजूद रविवार रात नागपाड़ा में ऐसी शर्मनाक घटना होने से तनाव की स्थिति बन गई थी.




