Breaking Newsमुंबई
		
	
	
सायन की पंचशील बिल्डिंग में लगी आग, आग बुझाने मौके पर फायर ब्रिगेड

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. सायन स्थित लोकमान्य तिलक अस्पताल के पास पंचशील बिल्डिंग के तीसरी मंजिल पर आग लगने से अफरातफरी मच गई. आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर फायर ब्रिगेड, मनपा एफ उत्तर विभाग का स्टाफ और पुलिस को रवाना कर दिया गया है. (Fire breaks out in Panchsheel building in Sion, fire brigade on the spot to extinguish the fire)
फायर ब्रिगेड के अनुसार आग लगने की सूचना आज सुबह 9 बजे प्राप्त हुई थी. आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. आग बढ़ने के बाद 9.43 बजे दो लेवल की आग घोषित कर आग बुझाने के लिए अतिरिक्त फायर इंजन कॉल किया गया है. सुलोचना शेट्टी मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है.
			
		
				
					



