
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई में रोजाना नये मरीजों का आंकड़ा 20 हजार को पार कर गया है. जनवरी में पीक पर आई कोरोना की तीसरी लहर फरवरी में खत्म हो जाएगी. बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल (mcgm commissnior iqbal singh chahal) ने दक्षिण अफ्रीका और स्वीडन की स्थिति को देखते हुए यह उम्मीद जताई है. कमिश्नर ने कहा कि मुंबई में बढ़ रहे कोरोना के आंकड़े महत्वपूर्ण नहीं हैं बल्कि मुंबई अस्पतालों की स्थिति, बेड और कोरोना से होने वाली मरीजों की मृत्यु महत्वपूर्ण है.
बीएमसी कमिश्नर ने कहा कि आंकड़े घटते बढ़ते रहते हैं. हमारे लिए जरुरी है कि मरीजों को अस्पताल, ऑक्सीजन और बेड उपलब्ध हैं कि नहीं. मरीजों की जान बचाना आवश्यक है. मरीजों की संख्या कम होने पर ऑक्सीजन आवश्यकता बढ़ती है तो चिंता की बात होती है. चहल ने कहा कि आंकड़ों पर लॉकडाउन नहीं किया जाता है.
चहल ने कहा कि तीसरी लहर का चक्र 6 सप्ताह के बाद समाप्त हो जात है (जैसा कि दक्षिण अफ्रीका और स्वीडन में हुआ है.) हम पहले से ही तीसरे सप्ताह में हैं. इसलिए फरवरी अंत तक यह लहर खत्म होने की उम्मीद है.
कमिश्नर ने कहा कि अभी रोज लगभग एक मौत दर्ज हो रही है. 70% से अधिक मरीजों में लक्षण नहीं हैं.जिनमें लक्षण नहीं है उन्हें किसी दवा की आवश्यकता नहीं पड़ रही है. यहां तक कि विटामिन ए की भी नहीं.वे बिना दवा के ठीक हो रहे हैं. आईसीयू में शायद ही किसी मरीज को भर्ती करने की आवश्यकता पड़ रही है. जिन्हें ऑक्सीजन और आईसीयू पर रखा गया हैं वे एहतियातन भर्ती रखे गए हैं. अभी नाइट कर्फ्यू चल रहा है. देर रात को छोड़कर कोई भी लॉकडाउन या ज्यादा बदलाव का प्रस्ताव नहीं है.




