Breaking Newsमुंबईस्वास्थ्य
मुंबई पुलिस की नई परिकल्पना ‘संडे स्ट्रीट’
तनाव मुक्त होने के लिए बंद रहेंगे 6 रास्ते

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय पांडे ( Mumbai police commissioner sanjay panday new concept)के कमिश्नर पद संभालने के बाद उनकी नई सोच मुंबईकरों को खूब प्रभावित कर रही है. कमिश्नर अब ‘संडे स्ट्रीट’ ( Sunday Street) नामक नई परिकल्पना लेकर आये हैं जिससे लोगों को तनाव मुक्त होने में मदद मिलेगी. संडे स्ट्रीट के तहत मुंबई के 6 मार्ग रविवार को कुछ समय के लिए बंद रखे जाएंगे.
4 घंटे के लिए बंद रहेंगी सडकें
कोविड संकट के कारण लॉकडाउन के दौरान लोग घरों में कैद रहे. घर में रह कर लोगों में उब आ गई थी. लॉकडाउन खुलने के सड़कों पर ट्रैफिक की आवाजाही भी बढ़ गई है. मनोरंजन के लिए स्थान की कमी भी एक कारण है. संडे स्ट्रीट का यही उद्देश्य है कि बंद सड़कों पर लोग मुक्त रुप से योगभ्यास के साथ स्केटिंग, साइकिलिंग और कल्चरल स्पोर्ट्स का आनंद ले सकें. जो लोगों को तनाव मुक्त बनाने में बहुत कारगर साबित हो सकता है. पुलिस के अनुसार यह सभी 6 सड़कें सुबह 6 बजे से 10 बजे तक वाहनों के आवागमन के लिए 4 घंटे तक आंशिक अथवा पूर्णतया बंद रहेंगी.
हर विभाग में छोड़ी अपनी छाप
पुलिस कमिश्नर जिस भी विभाग में काम किया वहां अपनी छाप छोड़ गये. मुंबई में आते ही विपरीत दिशा में वाहन चलाने वालों के खिलाफ शुरु की मुहिम कारगर रही. एफआईआर दर्ज होने के ड़र से लोग अब गलत दिशा में वाहन चलाने से ड़र रहे हैं. दूसरा काम उन्होंने यह शुरु किया कि सड़कों के किनारे खड़े किये गए खटारा वाहनों को जब्त किए जाने लगे. वाहन मालिकों से जुर्माना वसूला जाने लगा. इससे लोगों ने अपने खटारा वाहनों को हटाना शुरु कर दिया. उन्होंने अपना नंबर सभी के साथ शेयर कर दिया कि कोई भी उन्हें फोन कर शिकायत कर सकता है. इससे लापरवाह आधिकारियों में भी ड़र बैठ गया.
संडे स्ट्रीट का लें लुत्फ
1, मरीन ड्राइव- डोरभाई टाटा रोड़ नरीमन प्वाइंट, मुरली देवड़ा चौक से एनसीपीए आखिर छोर तक , दूरी 1.7 किमी
2, बांद्रा ,कार्टर रोड ऑटर क्लब से सीसीडी दूरी 2 किमी लंबा 30 मीटर चौड़ा
3, गोरेगांव, माइंड स्पेस बैक रोड, इलेक्ट्रिक पोल 018 से जिमि योगिराज मार्ग तक दूरी 500 मीटर लंबा 60 फुट चौड़ा
4, डीएन नगर, लोखंडवाला मार्ग, समर्थ नगर म्हाडा टॉवर से जोगर्स पार्क दूरी 600 मीटर लंबा 30 फुट चौड़ा
5, मुलुंड, तानसा पाइप लाइन, मुलुंड गोरेगांव लिंक रोड से तानसा पाइप लाइन वीना नगर दूरी 2.5 किमी लंबा 4 मीटर चौड़ा
6, विक्रोली, ईस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे विक्रोली ब्रिज, सर्विस रोड साऊथ चैनल से घाटकोपर ब्रिज सिग्नल तक दूरी 2.5 किमी लंबा 14 मीटर चौड़ा.