Breaking Newsमुंबई

धूल भरी आंधी,हल्की बारिश से बिजली गुल, हार्बर सेंट्रल लाइन ठप

स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई में सोमवार को धूल भरी आंधी तूफान और बारिश के कारण बिजली गुल हो गई. बिजली गुल होने से मुंबई की मध्य और हार्बर लाइन ठप पड़ गई. इस कारण से स्टेशनों पर भारी भीड़ जमा हो गई है. लोग अपने गंतव्य स्थान तक जाने के लिए पर्यायी व्यवस्था की तलाश कर रहे हैं. (Dust storm, light rain cause power failure, Harbor Central Line stalled)

सोमवार शाम चार बजे के करीब चली आंधी तूफान के कारण कई इलाकों की बिजली गुल हो गई. बिजली गुल होने का असर मुंबई की लाइफ लाइन लोकल की सेवा पर पड़ा है. सेन्ट्रल और हार्बर लाइन की सेवाएं बंद पड़ गई. शाम के समय काम से घर वापस लौटने वालों नौकरीपेशा की हालत खराब हो गई है. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर पैसेंजर की भारी भीड़ जमा हो गई है.

मुंबई की लोकल ट्रेन  सेवा बंद
आंधी तूफान से मुंबई की हार्बर, सेंट्रल लाइन की सेवाएं बंद 

रेलवे की तरफ से लगातार घोषणा की जा रही है कि मौसम में बदलाव के कारण लोकल रेलवे की सेवाएं अनिश्चित काल के बंद कर दी गई हैं. लोग जल्द से जल्द टैक्स और बेस्ट से अपने घर जाने का प्रयास कर रहे हैं. बेस्ट की बसों का इंतजार भी लंबा हो गया है.

Related Articles

Back to top button