Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

100-200 के स्टाम्प पेपर हो जाएंगे इतिहास, अब 500 के स्टाम्प पेपर पर ही हो सकेगा व्यवहार

महाराष्ट्र सरकार ने जारी किया अध्यादेश, कांग्रेस ने जताई आपत्ति

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में उपयोग किया जाने वाले 100 और 200 रुपए के स्टाम्प पेपर को बंद करने का फैसला किया है. राज्य सरकार ने 14 अक्टूबर 2024 को इस संदर्भ में अध्यादेश जारी किया है. महाराष्ट्र में अब न्यूनतम 500 रूपए के स्टाम्प पेपर का ही उपयोग किया जाएगा. सरकार के इस फैसले पर कांग्रेस ने आपत्ति जताते हुए आम लोगों के जेब पर गहरी चोट पहुंचने का आरोप लगाया है. (Stamp papers of 100-200 will become history, now transactions will be possible only on stamp papers of 500)

महाराष्ट्र में रुम किराए पर देने और दूसरे ट्रांजेक्शन के लिए 100 और 200 रूपए वाले स्टाम्प पेपर का ज्यादा इस्तेमाल किया जाता था. लेकिन इन स्टाम्प पेपर को अब किया जा रहा है. आने समय में किसी भी व्यवहार के लिए 500 रुपए के स्टाम्प पेपर का उपयोग होगा.

एफीडेविड , एग्रीमेंट, अप्रेंटिसशिप डीड, शपथपत्र के लिए 100 की जगह 500 रुपए स्टाम्प , अचल संपत्ति के लिए 500 रुपए, 50 लाख तक चल संपत्ति के लिए 500 रुपए, चल संपत्ति 50 लाख रुपए से 5 करोड़ रुपए पर 37.500+0.5 प्रतिशत के स्टाम्प ड्यूटी,

भागीदारी, समकक्ष या डुप्लीकेट , तलाक, लाइसेंस , 50 लाख रुपए के बिल या नोट पर 500 रुपए के स्टाम्प पेपर का इस्तेमाल किया जाएगा. इससे महाराष्ट्र सरकार को ज्यादा टैक्स प्राप्त होगा, वहीं आम लोगों की जेब पर सरकार का यह फैसला भारी पड़ने वाला है.

 

 

Related Articles

Back to top button