Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
लाउडस्पीकरों के संबंध में न्यायालय की मर्यादा का पालन करें : गृह मंत्री
मुख्यमंत्री के साथ बैठक के बाद बोले दिलीप वलसे पाटिल

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ( Home Minister meet Cm) ने आज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया. राज्य में मस्जिदों पर लगे लाउड स्पीकर पर गृहमंत्री ने कहा कि कोर्ट ने जो मर्यादा तय की है उसका पालन किया (Follow Court’s order regarding loudspeakers) जाना चाहिए. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेताओं द्वारा लगातार दिए जा रहे बयानों से कानून-व्यवस्था की स्थिति पर भी बैठक में समीक्षा की गई.
गृहमंत्री ने कहा कि कोर्ट ने लाउडस्पीकर से निकलने वाली आवाज की सीमा तय की है. सभी को उन मर्यादाओं का पालन करना चाहिए. कोर्ट ने निर्देश दिया है कि रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कोई भी लाउडस्पीकर का इस्तेमाल न करे. मुख्यमंत्री के साथ बैठक के बाद पाटिल ने कहा कि हनुमान जयंती मनाने में किसी को कोई दिक्कत नहीं है. गृह मंत्री ने सफाई दी है कि शिवसेना ने भी हनुमान जयंती मनाई है. राणा दंपत्ति ने मातोश्री जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करने की चेतावनी दी थी, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि जो लोग हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहते हैं वे मंदिर जाकर पढ़े.
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने मस्जिद के सामने हनुमान चालीसा की पढ़ने की चेतावनी दी है. भाजपा नेताओं ने मस्जिद के सामने हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए लाउडस्पीकर बांट रहे हैं. राज ठाकरे ने राज्य सरकार को 3 मई तक सभी मस्जिदों से स्पीकर भी हटाने का अल्टीमेटम भी दिया है. बताया गया कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़े नहीं बैठक में इस पर भी चर्चा की गई.
बैठक में एसटी कर्मचारियों द्वारा राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के घर पर हमले पर भी चर्चा हुई. इस मामले में आरोपी एसटी वर्कर्स के वकील गुणरत्न सदावर्ते के खिलाफ कोर्ट में राज्य सरकार की भूमिका पर भी चर्चा हुई. पुलिस सदावर्ते की पत्नी जयश्री पाटिल की भी तलाश कर रही है. गृह मंत्री ने यह भी कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ हमलावर शराब के नशे में आए थे.