Breaking Newsमुंबई

शुक्रवार से शुरू होगा पश्चिम रेलवे की छठवीं लाइन का काम, 300 लोकल सहित एसी भी होगी रद्द

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. पश्चिम रेलवे मार्ग पर शुक्रवार से छठवीं लाइन को जोड़ने का कार्य आरंभ होगा. इस दौरान 300 लोकल सहित एसी लोकल रद्द रहेंगी. पश्चिम रेलवे पर चलने वाले यात्रियों को अगले कुछ दिन भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. (Work on sixth line of Western Railway will start from Friday, 300 local including AC will also be cancelled)

सेंट्रल रेलवे की लेट लतीफी से परेशान यात्रियों के लिए अब पश्चिम रेलवे पर भी परेशानी झेलनी पड़ सकती है. पश्चिम रेलवे  शुक्रवार (27 अक्टूबर) से 300 से ज्यादा लोकल ट्रेनें रद्द रहेंगी. इसके अलावा इस रूट पर वातानुकूलित यानी एसी लोकल भी रद्द रहेंगी.

 

पश्चिम रेलवे के अनुसार खार से गोरेगांव के बीच 8.8 किमी छठी लाइन शुरू करने के लिए मुख्य कनेक्टिंग का काम 27 अक्टूबर से शुरू होगा. इस काम के लिए पश्चिम रेलवे की ओर से कुछ लोकल ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया है. साथ ही वेस्टर्न रेलवे की ओर से जानकारी दी गई है कि ये काम 5 नवंबर तक जारी रहेगा. इस कार्य के लिए लोकल ट्रेनें रद्द होने के कारण पूरे सप्ताह पश्चिम रेलवे पर लोकल ट्रेनें कुछ समय की देरी से चलेंगी. यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ेगी.

इस दौरान रिक्शा-टैक्सी की मांग बढ़ने की संभावना है. महत्वपूर्ण बात यह है कि पश्चिम रेलवे पर चर्चगेट और विरार/डहानू रोड के बीच प्रतिदिन 1 हजार 383 लोकल ट्रेनें चलती हैं. इस मार्ग पर 28 से 30 लाख यात्री यात्रा करते हैं. जिसके चलते अब लाखों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

27 से 31 अक्टूबर के बीच रोजाना नौ वातानुकूलित लोकल रद्द रहेंगी. लेकिन 1 नवंबर से वातानुकूलित लोकल रद्द करने पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है. हालांकि, पश्चिम रेलवे ने जानकारी दी है कि एसी लोकल टिकट या पास पर साधारण लोकल की प्रथम श्रेणी में यात्रा करने की अनुमति है.

Related Articles

Back to top button