Breaking News

हावड़ा मुंबई एक्सप्रेस दुघर्टनाग्रस्त, 3 यात्रियों की मौत, 20 यात्री घायल ,

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Train Accident: झारखंड. झारखंड के बाराबांडो स्टेशन के पास 12810 हावड़ा मुंबई मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए जिसमें अब तक 3 यात्रियों की मौत हो गई, अन्य 20 यात्री घायल बताए जा रहे हैं. जिन्हें मामूली चोटें आईं हैं उनका मौके पर ही इलाज किया गया, जबकि एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह दुर्घटना सुबह 3.45 हुई थी. लगातार ट्रेन दुर्घटना पर यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल उठाए जा रहे हैं. राहुल गांधी सहित तमाम विपक्षी नेताओं ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का इस्तीफा मांगा है. (Howrah Mumbai Express derailed, 3 passengers died, 20 passengers injured)

झारखंड के चक्रधरपुर डिवीजन के पास तड़के हावड़ा-मुंबई पैसेंजर ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए. रेलवे अधिकारियों ने कहा कि यह घटना तब हुई जब एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई और विपरीत दिशा से गुजर रही हावड़ा-मुंबई मेल से टकरा गई. भारतीय रेलवे ने महाराष्ट्र में हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं – मुंबई हेल्पलाइन: 022-22694040; नागपुर हेल्पलाइन नंबर: 7757912790; भुसावल हेल्पलाइन नंबर: 08799982712। सभी घायल यात्रियों को जमशेदपुर के टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया. हावड़ा-तीतलगढ़-कांताबंजी एक्सप्रेस, खड़गपुर-झारग्राम-धनबाद एक्सप्रेस, हावड़ा-बड़बिल-हावड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस, टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस और एलटीटी-एक्सप्रेस सहित पांच ट्रेनें भारतीय रेलवे द्वारा रद्द कर दी गईं.

इससे पहले 18 जुलाई को उत्तर प्रदेश के गोंडा में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर जाने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 20 लोग घायल हो गए थे.

18 जुलाई: यूपी के गोंडा में ट्रेन हादसा
19 जुलाई: गुजरात के वलसाड में ट्रेन हादसा
20 जुलाई: यूपी के अमरोहा में ट्रेन हादसा
21 जुलाई: राजस्थान के अलवर में ट्रेन हादसा
21 जुलाई: बंगाल में ट्रेन हादसा
29 जुलाई: बिहार में ट्रेन हादसा
30 जुलाई: झारखंड में ट्रेन हादसा
इस महीने 7 ट्रेन हादसे पर रेलवे से सफर करने वाले यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल उठाए जा रहे हैं. वहीं भाजपा समर्थक लगातार ट्रेन दुर्घटनाओं को साजिश बता रहे हैं. विपक्ष रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर हमलावर है. राहुल गांधी सहित अन्य नेताओं ने वैश्णव का इस्तीफा मांगा है.

Related Articles

Back to top button