हावड़ा मुंबई एक्सप्रेस दुघर्टनाग्रस्त, 3 यात्रियों की मौत, 20 यात्री घायल ,

झारखंड के चक्रधरपुर डिवीजन के पास तड़के हावड़ा-मुंबई पैसेंजर ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए. रेलवे अधिकारियों ने कहा कि यह घटना तब हुई जब एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई और विपरीत दिशा से गुजर रही हावड़ा-मुंबई मेल से टकरा गई. भारतीय रेलवे ने महाराष्ट्र में हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं – मुंबई हेल्पलाइन: 022-22694040; नागपुर हेल्पलाइन नंबर: 7757912790; भुसावल हेल्पलाइन नंबर: 08799982712। सभी घायल यात्रियों को जमशेदपुर के टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया. हावड़ा-तीतलगढ़-कांताबंजी एक्सप्रेस, खड़गपुर-झारग्राम-धनबाद एक्सप्रेस, हावड़ा-बड़बिल-हावड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस, टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस और एलटीटी-एक्सप्रेस सहित पांच ट्रेनें भारतीय रेलवे द्वारा रद्द कर दी गईं.
इससे पहले 18 जुलाई को उत्तर प्रदेश के गोंडा में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर जाने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 20 लोग घायल हो गए थे.
19 जुलाई: गुजरात के वलसाड में ट्रेन हादसा
20 जुलाई: यूपी के अमरोहा में ट्रेन हादसा
21 जुलाई: राजस्थान के अलवर में ट्रेन हादसा
21 जुलाई: बंगाल में ट्रेन हादसा
29 जुलाई: बिहार में ट्रेन हादसा
30 जुलाई: झारखंड में ट्रेन हादसा