Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

मुंबई मनपा ने जारी किया ओबीसी आरक्षण

यशवंत जाधव, राखी जाधव, विश्वनाथ महाडेश्वर की सीटें आरक्षित

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
BMC election 2022: मुंबई. मुंबई मनपा के आगामी चुनावों के लिए ओबीसी आरक्षण (OBC Ward Reservation) की लॉटरी निकाली इस लॉटरी में  कई दिग्गज नगरसेवकों को बड़ा झटका लगा है.पूर्व महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की राखी जाधव, पूर्व स्थायी समिति अध्यक्ष यशवंत जाधव और राखी जाधव के वार्ड ओबीसी के लिए आरक्षित हो गए हैं. पूर्व विरोधी पक्ष नेता रवि राजा, भाजपा गुट नेता प्रभाकर शिंदे, कांग्रेस ने आसिफ जकरिया अब इन दिग्गजों को मुंबई मनपा चुनाव में लड़ने के लिए एक और वार्ड की तलाश करनी होगी.
 सुप्रीम कोर्ट ने स्थानीय निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण लॉटरी निकालने का निर्देश दिया था.उसके बाद आज ओबीसी आरक्षण के लिए लॉटरी निकाली गई है.
 मुंबई नगरपालिका चुनावों के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति श्रेणियों का आरक्षण पहले ही घोषित हो चुका है. आरक्षण को छोड़कर, 236 वार्डों में से 219 के लिए आरक्षण लॉटरी आज निकाली गई. इसमें 219 में से 63 वार्ड ओबीसी के लिए आरक्षित किए गए हैं. भाजपा समूह के नेता प्रभाकर शिंदे के वार्ड 109 को सामान्य महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है. इसलिए प्रभाकर शिंदे को दूसरे वार्ड से चुनाव लड़ना होगा. शिवसेना के पूर्व महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर का वार्ड नं. 96 ओबीसी महिला के लिए आरक्षित हो गया है. लेकिन चर्चा है कि विश्वनाथ महाडेश्वर की पत्नी पूर्व पार्षद पूजा महाडेश्वर को इस वार्ड से उम्मीदवारी मिल सकती है.
 ओबीसी के लिए आरक्षित हुए यह वार्ड 
ओबीसी के लिए आरक्षित वार्डों में वार्ड क्रमांक 3, 7, 9, 12, 13, 27, 30, 38, 40, 42, 48, 51, 53, 62, 76, 79, 81, 87, 89, 101, 110 हैं। , 117, 128, 129, 132, 135, 137, 146, 147, 148, 150, 152, 154, 155, 159, 161, 164, 174, 179, 180, 183, 185, 188, 195, 200, 202 , 203, 217, 218, 222, 223, 230, 236 हैं.
 पिछले तीन चुनावों में इन वार्डों में ओबीसी आरक्षण नहीं था. इस दौरान अन्य 10 वार्डों में ओबीसी आरक्षण के लिए भी आज लॉटरी निकाली गई. इसमें वार्ड 17, 82, 96, 73, 16,127, 98, 61, 173, 130 शामिल हैं.
आज घोषित ओबीसी आरक्षण में कई दिग्गज नगरसेवकों के लिए बड़ा झटका है. एनसीपी नेता राखी जाधव का वार्ड नंबर 130 ओबीसी के लिए आरक्षित किया गया है. पहले यह वार्ड ओपन कैटेगरी के लिए था.  जाधव के साथ शिवसेना की पूर्व मनपा सदन नेता तृष्णा विश्वास राव का वार्ड 185 ओबीसी महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है. पहले यह वार्ड ओपन कैटेगरी के लिए था. यहां से कांग्रेस के सुफियान वनू के लिए भी मुश्किल बढ़ गई है. शिवसेना की स्थायी समिति के पूर्व अध्यक्ष यशवंत जाधव का  वार्ड 217 ओबीसी महिलाओं के लिए आरक्षित कर दिया गया है.
ऐसे रहेंगे वार्ड 
सामान्य वार्ड 156
सामान्य महिला आरक्षण वार्ड 77
2, 5, 1, 2, 22, 23, 25, 28, 29, 33, 34, 39, 45, 46, 49, 52, 54, 57, 59, 64, 67, 69, 74, 80, 86, 90, 92, 95, 100, 103, 104, 106, 109, 111, 118, 120, 121, 122, 125, 131, 134, 142, 144, 145, 151, 156, 163, 168, 169, 170, 171, 172, 175, 177, 178, 181, 182, 184, 186, 187, 189, 191, 192, 196, 201, 205, 207, 212, 213, 220, 225, 226, 227, 229, 231, 232, 234
सामान्य वार्ड  79
1, 4, 6, 8, 11, 14, 15, 18, 19, 20, 24, 26, 31, 32, 35, 36, 37, 41, 43, 44, 47, 50, 56, 58, 63, 65, 66, 68, 70, 71, 72, 75, 77, 78, 83, 84, 88, 91, 93, 94, 97, 99, 102, 105, 108, 112, 113, 114, 115, 116, 123, 126, 133, 136, 138, 140, 141, 143, 149, 158, 160, 166, 167, 176, 193, 197, 198, 199, 206, 209, 210, 211, 214, 216, 219, 224, 228, 232, 235
अनुसूचित जाति वार्ड – 15
अनुसूचित जाति पुरुष – 7
60 153 157 162 208 215 221
अनुसूचित जाति महिला – 8
85 107 119 139 165 190 194 204
अनुसूचित जनजाति वार्ड – 2
अनुसूचित जनजाति पुरुष – 1
55
अनुसूचित जनजाति महिला -1
124

Related Articles

Back to top button