Breaking Newsमुंबई

बीएमसी रोकेगी पवई तालाब में जाने वाला सिवरेज का गंदा पानी

तालाब को स्वच्छ बनाने रखने का प्रयास

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई महानगरपालिका पवई तालाब में जा रहे सिवरेज का गंदे पानी रोकने के लिए सलाहकार नियुक्त किया है.  (BMC will stop sewage water going to Powai pond) कभी इस तालाब के पानी से मुंबईकरों की प्यास बुझती थी. पिछले कुछ वर्षों से इस तालाब में सिवरेज का गंदा पानी छोड़े जाने के कारण तालाब का पानी पीने योग्य नहीं रह गया है. फिलहाल पवई तालाब का पानी औद्योगिक उपयोग के लिए किया जा रहा है.
 मुंबई महानगरपालिका ने अब पवई तालाब में जा रहे  सिवरेज पानी की खोज करने, रोकने और दूसरी तरफ मोड़ने के लिए सलाहकार की नियुक्ति की है. सलाहकार इस पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर बीएमसी प्रशासन को सौंपेंगे. बीएमसी अधिकारी ने कहा कि यहां प्रत्यक्ष काम होने के बाद तालाब में होने वाला प्रदूषण रुक जाएगा. बीएमसी ने मेसर्स टंडन अर्बन सोल्यूशन प्रा.लि. को इस कार्य के लिए नियुक्त किया है. सलाहकार पर बीएमसी 67 लाख 85 हजार रुपए खर्च करेगी.

Related Articles

Back to top button