यूएई, दुबई के यात्रियों को क्वारंटाइन से आजादी
बीएमसी ने एसओपी में किया बदलाव

वाया दुबई आने वाले यात्रियों को राहत नहीं
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. बीएमसी ने मुंबई एयरपोर्ट पर संयुक्त अरब अमीरात व दुबई ( UAE-dubai passengers) की डारेक्ट फ्लाइट से आने वाले यात्रियों के लिए एसओपी (special opreting procedures) में बदलाव करते हुए होम क्वारंटाइन से छूट दे दी है. बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने रविवार को नई गाइड लाइन जारी की है. जिसमें कहा गया है कि संयुक्त अरब अमीरात व दुबई से आनेवाले यात्रियों के लिए पूर्व में जारी किए गए एसओपी में संशोधन कर उन्हें होम क्वारंटाइन से आजादी दी जा रही है.
गाइड लाइन के अनुसार हाईरिस्क वाले देशों को छोड़कर जो दिशानिर्देश अन्य देशों से आनेवाले यात्रियों पर लागू होता है वही यूएई व दुबई से आनेवाले यात्रियों पर भी लागू होगा. यह नियम 17 जनवरी से मध्य रात्रि से लागू हो जाएंगे. गाइड लाइन में यह भी कहा गया है कि हाईरिस्क देशों से वाया दुबई आने वाले यात्रियों पर पहले के जैसा होम क्वारंटाइन अनिवार्य रहेगा. इससे पहले बीएमसी ने यूएई व दुबई से आनेवाले यात्रियों के लिए पहले सात दिन होम क्वारन्टीन और आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य किया था.




