मानखुर्द में दो घरों की दीवार गिरने से 8 जख्मी
4 मासूम बच्चे गंभीर , अस्पताल में भर्ती

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मानखुर्द के एकता नगर में दो घर (injured after wall of two houses collapsed in Mankhurd)की दीवार गिरने से हुए हादसे में 8 लोग घायल हो गए हैं. घायलों में चार मासूम बच्चे हैं जो बुरी तरह जख्मी हुए हैं. स्थानीय लोगों ने मलबे में दबे लोगों को निकाल कर सायन अस्पताल में भर्ती कराया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मानखुर्द के एकता नगर, शिवनेरी गली नंबर 13 में यह हादसा हुआ. स्थानीय लोगों ने बताया कि दोपहर 1 बजकर 35 मिनट पर एक युवक घर के छप्पर से बरसात का पानी टपक रहे पानी को बंद करने पतरे पर चढ़ा था. घर के उपर से टाटा की हाईवोल्टेज लाइन गई है. पांच फुट दूर से ही युवक को करंट लग गया. युवक नीचे गिर गया लेकिन करंट का झटका लगने से दो घरों की दीवार भी गिर गई. इससे घरों में बैठे लोग दीवार के मलबे के नीचे दब गए.
चीख पुकार के बीच स्थानीय लोगों ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाल कर सायन अस्पताल पहुंचाया. इस हादसे में कुल 8 लोग घायल हुए हैं. घायलों चार मासूम बच्चे भी हैं. हादसे की खबर मिलने पर मानखुर्द पुलिस, फायर ब्रिगेड और मनपा का स्टाफ पहुंचा उससे पहले स्थानीय निवासियों ने घायलों को अस्पताल पहुंचा दिए थे.
तस्लीमा इदरीश शेख (8वर्ष), जोया रमजान खान उर्फ गुडिया (7 वर्ष), खुशी कन्हैया सोनकर (8 वर्ष), अनामिया मोहम्मद आरिफ अहमद (3 वर्ष) इंसाफ बाबू मोहम्मद आरिफ खान (26 वर्ष), निकेश देवप्पा सूर्या (28 वर्ष), अफसाना आरिफ शेख, हसन मोहम्मद आरिफ अहमद, घायल हो गए हैं. सभी को सायन अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें मामूली रुप से घायल हुए तीन का इलाज कर घर जाने दिया गया. चारों बच्चों को अधिक चोट लगने के कारण अभी उनका इलाज चल रहा है. राहत की बात है कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई.




