Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

मध्य रेल का 27 घंटे स्पेशल मेगा ब्लॉक, बेस्ट उपलब्ध कराएगा अतिरिक्त बसें

कर्नाक ब्रिज तोड़ने की प्रक्रिया शुरू, सीएसएमटी जाने वाली मेल, लोकल रहेंगी बंद

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई: सीएसएमटी और मस्जिद बंदर रेलवे स्टेशन के बीच ब्रिटिश काल के पुराने और खतरनाक हो चुके कर्नाक ब्रिज  (Carnac Bridge Dismentling ) तोड़ने का कार्य शनिवार रात से रविवार रात तक लगातार 27 घंटे तक जारी रहेगा. सेंट्रल रेलवे ने इसके लिए 27 घंटे के स्पेशल ब्लॉक लेने जा रहा है. इस दौरान सीएसएमटी, भायखला और वडाला रोड के बीच रेल यातायात पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा है. यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए बेस्ट उपक्रम शनिवार रात 10.30 बजे से रविवार सुबह 6.30 बजे तक 12 अतिरिक्त बसें चलाने का निर्णय लिया है.

बेस्ट उपक्रम मध्य रेलवे, मुंबई मनपा और बेस्ट प्रशासन के समन्वय से भायखला और वडाला से सीएसएमटी के बीच अतिरिक्त बसों की व्यवस्था करेगा. जिससे यात्रियों को थोड़ी राहत मिल सके. बेस्ट शनिवार रात 10.30 बजे से रविवार सुबह 6.30 बजे तक 12 अतिरिक्त बसों का संचालन करेगा. इसी तरह रविवार को सात अन्य प्रमुख रूटों पर 35 बसें छोड़ी जाएंगी.

145 वर्ष पुराने कर्नाक ब्रिज को गिराने के लिए जरूरी पूरा सिस्टम, जेसीबी, 4 क्रेन, मैनपावर आदि तैयार करने में रेल प्रशासन जुटा हुआ है. इनमें एक क्रेन गुरुवार को और दो क्रेन शुक्रवार स्थल पर पहुंची.  इस ब्लॉक के दौरान, सीएसएमटी रेलवे टर्मिनल से बाहर जाने वाली और बाहर से सीएसएमटी रेलवे स्टेशन में प्रवेश करने वाली मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. कुछ ट्रेनों को केवल दादर, पनवेल रेलवे स्टेशन तक ही चलाया जाना समझा जाता है.ऐसे में यात्रियों को परेशानी होने की आशंका जताई जा रही है.

Carnac Bridge
कर्नाक ब्रिज तोड़ने की प्रक्रिया शुरू

रेल प्रशासन ने कर्नाक ब्रिज को गिराने के लिए शनिवार रात से रविवार तक सीएसएमटी और मस्जिद बंदर के बीच 27 घंटे का स्पेशल  ब्लॉक लिया है. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से इस ब्रिज का कुछ हिस्से को तोड़ा जाने लगा है. इस ब्रिज के दोनों ओर के कुछ निर्माणों को तोड़ा गया है. लेकिन चूंकि ब्रिज का शेष और मुख्य भाग पुल के नीचे से गुजरने वाली रेलवे लाइन पर है, इसलिए रेल यातायात को रोके बिना इस ब्रिज को गिराना मुश्किल है. गुरुवार को ब्रिज के पूर्वी छोर पर बड़ी क्रेन लगाई गई. शुक्रवार को दो और क्रेन ब्रिज साइट पर दाखिल हुईं. शुक्रवार को तीन क्रेन से ब्रिज के आसपास तोड़-फोड़ का काम किया जा रहा था.

इस बीच, ब्रिज को गिराने के लिए लिए गए 27 घंटे के ब्लॉक के दौरान रेल प्रशासन ने लोकल और मेल-एक्सप्रेस सेवाओं में कुछ बदलाव किए हैं. इस ब्लॉक अवधि के दौरान हार्बर रूट वड़ाला और सेंट्रल रेलवे पर भायखला तक ही लोकल ट्रेनें चलेंगी. सीएसएमटी से भायखला और वडाला रोड के बीच लोकल ट्रैफिक पूरी तरह से बंद रहेगा, इसलिए इस रूट पर कोई लोकल नहीं चलेगी.

रेल प्रशासन ने कई मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया है. कुछ मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें केवल मध्य रेलवे के दादर और पनवेल रेलवे स्टेशनों से चलाई जाएंगी.

Related Articles

Back to top button