Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

मुंबई में गड्ढा मुक्त सड़कों के लिए लगेंगे तीन साल लेकिन….

कमिश्नर ने हाईकोर्ट में पेश किए एक्शन प्लान

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने आज मुंबई की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का एक्शन प्लान हाईकोर्ट में सौंपा (It will take three years for pothole free roads in Mumbai) इस एक्शन प्लान के अनुसार मुंबई की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए तीन साल लगेंगे. उन्होंने हाईकोर्ट में कहा कि मुंबई की सड़कों में गड्ढों को लेकर अकेले बीएमसी दोषी नहीं है. मुंबई में 15 अन्य प्राधिकरण भी हैं जो अपनी जमीन पर बनी सड़कों की देखभाल करती हैं. उन एजेंसियों की जमीन पर बनी सड़कों के गड्ढों के लिए भी बीएमसी को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.

कमिश्नर ने हाईकोर्ट से कहा कि सड़कों को पूरी तरह से गड्ढा मुक्त चाहिए तो सभी सड़कों का अधिकार बीएमसी को देना होगा. उसके बाद भी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने में तीन वर्ष लगेंगे. बीएमसी के एक्शन प्लान के अनुसार  अनुसार गड्ढों के लिए भारी बारिश, भारी वाहनों का परिचालन, अतिक्रमण, गलत ड्रैनेज सिस्टम, विभिन्न एजेंसियों द्वारा सड़कों की खुदाई भी जिम्मेदार हैं. इसके अलावा पोर्ट्स की जमीन पर बने रोड, रेलवे और मेट्रो के प्रोजेक्ट के कारण भी सड़कें खराब हो रही हैं.

बोरीवली दुर्घटना के लिए बीएमसी जिम्मेदार नहीं 

आयुक्त ने कहा कि बोरीवली दुर्घटना में बीएमसी को जिम्मेदार ठहराया गया जबकि वह सड़क एमएसआरडीसी की है. आम आदमी को यह जानकारी नहीं होती है कि कौन सी सड़क बीएमसी की है और कौन सी सड़क दूसरी एजेंसी की है. मुंबई में कहीं भी सड़क हो यदि वहां गड्ढे पड़े हैं या खराब है तो इसके लिए लोग बीएमसी को ही जिम्मेदार ठहराते हैं.

मुंबई में 15 एजेंसियों की सड़कें 
आयुक्त ने कोर्ट को बताया कि मुंबई में बीएमसी के अलावा 15 अन्य एजेंसियों की सड़के हैं. जिसमें एमएमआरडीए,एमएमआरसीएल ,एमएसआरडीसी, पीडब्ल्यूडी , म्हाडा, एमआईडीसी, मुंबई पोर्ट ट्रस्ट, एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ़ इंडिया, फॉरेस्ट, भाभा ऑटोमिक रिसर्च सेंटर, आरसीएफ, रेलवे, नेवी, प्राइवेट लेआउट और एसआरए जैसी संस्थाएं शामिल हैं.  इन संस्थाओं के अंतर्गत आनेवाली सड़कों की मरम्मत और गड्ढे भरने की जिम्मेदारी इनकी है, लेकिन यह लोग लापरवाही करते हैं.

बीएमसी की 2050 किमी सड़कें 

– चहल ने कहा कि मुंबई में बीएमसी के अंतर्गत 2050 किमी सड़कें आती हैं. बीएमसी ने इसमें से 900 किमी सड़क का निर्माण सीमेंट कांक्रीट से किया है. 265 सीमेंट की सड़कों का निर्माण चल रहा है. अगले वर्ष दो चरणों में सड़कों को सीसी करने की योजना है. पहले चरण में 397 और दूसरे चरण में 398 किमी सीसी रोड बनाए जाने हैं. इसके लिए टेंडर जारी किया गया है.

बीएमसी ने सौंपी 20 सड़कों की लिस्ट 

बीएमसी ने हाईकोर्ट को मुंबई में सबसे खराब 20 सड़कों की लिस्ट दी है जिसमें मुंबई शहर में पांच, पूर्व उपनगर में 6 और पश्चिम उपनगर की 9 सड़कें हैं. आयुक्त ने कोर्ट को बताया कि हमने वर्ष 2021 में नगर विकास प्रधान सचिव को  मुंबई की सभी सड़कों की जिम्मेदारी देने के पत्र लिखा था. मुंबई में एक प्राधिकरण होना चाहिए. उसके बाद हम पर दोष मढ़ा जाना चाहिए.

Related Articles

Back to top button