Breaking Newsमुंबईस्वास्थ्य

बीएमसी ने पहले दिन दिया बिल्डरों को झटका, भायखला, बोरीवली पूर्व में 78 निर्माण कार्यों पर लगाई रोक

एक दिन में वायु प्रदूषण में आया बदलाव

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई महानगरपालिका ने सोमवार को घोषित किया था कि प्रदूषण नियमों का पालन नहीं करने वालों के निर्माण कार्य रोक दिए जाएंगे. मंगलवार को बीएमसी ने भायखला में 33 और बोरीवली पूर्व में 78 बिल्डरों को झटका देते हुए निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है. बीएमसी के सख्त कदम से मात्र एक दिन में हवा में उड़ने वाली धूल में बदलाव दिखाई देने लगा. (BMC gave a shock to builders on the first day, banned 78 construction works in Byculla, Borivali East)
मुंबई में पिछले 10 दिन से वायु गुणवत्ता सूचकांक ( AQI) बेहद खराब रही.  लगातार निगरानी के बाद भी प्रदूषण स्तर में कोई सुधार नहीं आने पर मनपा ने सख्त कार्रवाई करने की घोषणा की थी. जिसका मंगलवार को परिणाम भी दिखाई देने लगा.  मंगलवार को मनपा ने 877 निर्माण स्थलों विजिट किया. इनमें से 78 निर्माण स्थलों पर दिशा निर्देश का पालन नहीं किए जाने के कारण तत्काल प्रभाव से काम बंद कर दिया गया.
  ऐसे दिखने लगा बदलाव 
बीएमसी की घोषणा के बाद मंगलवार को मुंबई में प्रदूषण स्तर भी नियंत्रित रहा. रविवार और सोमवार को मुंबई का वातावरण धूल धूसरित था वहीं मंगलवार को कुछ हद हवा में धूल का प्रमाण कम दिखाई दिया. पहली तस्वीर 26 दिसंबर 2024 शाम 6 बजे की है. लोअर परेल के डिलाइल रोड ब्रिज से खींची गई इस तस्वीर में वर्ली की तरफ हाईराइज इमारत बिलकुल भी दिखाई नहीं दे रही है. वही दूसरी तस्वीर उसी जगह 31 दिसंबर शाम 6 बजे की है. इमारत का हिस्सा पहले की अपेक्षा ज्यादा स्पष्ट दिखाई दे रहा है. सोमवार को सख्त कदम उठाया गया और एक दिन बाद मंगलवार को बदलाव दिखने लगा.
 बीएमसी ने अगले आदेश तक मुंबई में सड़कों के किनारे ट्रेचिंग कार्य के लिए खुदाई करने पर भी रोक लगा दी है. मनपा आयुक्त भूषण गगरानी ने कहा कि हवा में प्रदूषण स्तर पूरी तरह से काबू में आने तक नये स्थानों पर ट्रेचिंग की खुदाई नहीं होगी. उन्होंने मनपा अधिकारियों को आदेश दिया है कि किसी भी नये कार्य के लिए खुदाई की अनुमति न दें.

Related Articles

Back to top button