Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

शरद पवार पर लिखी कविता शेयर करने वाली अभिनेत्री केतकी चितले जेल से रिहा

68 दिन बिताना पड़ा जेल में

मुंबई. शरद पवार (Sharad Pawar) के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में शनिवार 15 मई को  गिरफ्तार केतकी चितले को आज सुबह (Actress Ketki Chitale released from jail for sharing poem on Sharad Pawar) रिहा कर दिया गया. आज  सुबह केतकी चितले को रिहा कर दिया गया. जेल से बाहर आने के बाद केतकी चितले मुस्कुरा रही थीं. शरद पवार पर कमेंट करने के आरोप में अब तक दो लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई की थी.

29 साल की मराठी अभिनेत्री केतकी चितले ने फेसबुक पर एक कविता पोस्ट की थी जिसमें  रांका अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद शरद पवार की बीमारी के संदर्भ में आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया था. ठाणे क्राइम ब्रांच ने केतकी चितले को भादंवि की धारा 500,501,153 A के तहत गिरफ्तार किया था. केतकी चितले को 68 दिन बाद जेल से रिहा किया गया.

इसी तरह नासिक जिले के 21 वर्षीय छात्र निखिल भांबरे जो कि पूर्व में आर एस एस का सदस्य था उसे भी बारामती के गांधी को मारने के बाद बारामती का नाथूराम गोडसे को जन्म लेना होगा, इस आपत्तिजनक ट्वीट के मामले में गिरफ्तार किया गया था. मुंबई के भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन में केतकी चितले के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज की गई थी केतकी पर राज्य भर में कुल 6 मामले दर्ज किए गए थे. प्रत्येक मामले में जमानत मिलते -मिलते 68 दिन जेल में बीत गए.

Related Articles

Back to top button