उरण में बिजली का शॉक लगने से 11लोग जख्मी
विसर्जन घाट पर जनरेटर के वायर से हुई दुर्घटना

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. रायगढ़ जिले के उरण में गणेश विसर्जन के समय बिजली का शॉक लगने से 11 लोग घायल हो गए (11 people injured due to electric shock in Uran)जिसमें बच्चे भी शामिल हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार उरण के वडघर में गणपति विसर्जन के लिए विसर्जन स्थल पर खड़े 11 लोग बिजली का शॉक लगने से घायल हो गए हैं. नगर पालिका की तरफ से विसर्जन के लिए रात में जनरेटर की व्यवस्था की गई थी. शाम से हो रही बारिश के बीच बाप्पा का विसर्जन किया जा रहा है. इस दौरान जनरेटर का वायर खुला होने से यह घटना हुई. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नगर पालिका के अधिकारी इस बारे में ज्यादा जानकारी देने से मना कर दिया है.
मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में धूमधाम से गणेश विसर्जन किया जा रहा है. मुंबई की सभी बड़ी गणपति मूर्तियों को विसर्जन के लिए मंडलों से बाहर निकाल दिया गया है. मुंबई महानगरपालिका के अनुसार रात 9 बजे तक 19,177 प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया था जिसमें 1128 सार्वजनिक, 17,876 घरेलू और 173 गौरी प्रतिमाएं थीं. मुंबई में विसर्जन के दौरान कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई है.