Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईराजनीति

उद्धव ठाकरे को मुंबई में झटका, सांसद गजानन कीर्तिकर शिंदे गुट में शामिल

उद्धव ठाकरे ने कीर्तिकर को पार्टी से निकाला, बेटे को बनाया उपनेता

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. शिवसेना उद्धव गुट को मुंबई में एक और तगड़ा लगा है. (Shock to Uddhav Thackeray in Mumbai, MP Gajanan KirtikarJoin Shinde faction) ठाकरे के करीबी सांसद गजानन कीर्तिकर आज शिंदे गुट में शामिल हो गए. एक तरफ बालासाहेबांची शिवसेना का कुनबा बढ़ रहा है वही शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी की पार्टी महाराष्ट्र में सिमटती जा रही है.

शिवसेना में मचा सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का रविंद्र नाट्य मंदिर में सम्मान किया गया. इस अवसर पर गजानन कीर्तिकर शिंदे गुट में शामिल हो गए. शिवसेना का गढ़ कहे जाने वाले मुंबई में उद्धव ठाकरे को यह बड़ा झटका साबित हुआ है. इससे पहले सांसद राहुल शेवाले शिंदे के साथ हो गए थे.

हालांकि गजानन कीर्तिकर के पुत्र अमोल कीर्तिकर ने कहा कि पिता भले शिंदे गुट में शामिल हो गए हैं लेकिन मैं उद्धव ठाकरे के ही साथ हूं. अमोल ने कहा कि हमने पिता को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने. उद्धव ठाकरे ने गजानन कीर्तिकर को तुरंत उपनेता पद से बर्खास्त कर दिया.  ठाकरे ने एक तरफ गजानन कीर्तिकर को पार्टी से निकाला वहीं उनकी जगह बेटे अमोल कीर्तिकर को उपनेता बना दिया.

गजानन कीर्तिकर ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे के नाती आदित्य ठाकरे बालासाहेब के विचारों को त्याग कर कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो रहे हैं. इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या हो सकता है. कीर्तिकर ने कहा कि बालासाहेब का विचार सही अर्थों में शिंदे ही निभा रहे हैं. इसलिए हमने उद्धव ठाकरे का साथ छोड़ने का निर्णय लिया है. अब शिंदे गुट के साथ सांसदों की संख्या 13 पर पहुंच गई है जबकि उद्धव ठाकरे के साथ केवल 9 सांसद बचे हैं. गजानन कीर्तिकर मुंबई के उत्तर पश्चिम लोकसभा चुनाव क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं.

 

Related Articles

Back to top button