Breaking Newsउत्तर प्रदेशलखनऊ
ज्ञानवापी शिवलिंग मामला, लखनऊ में बढ़ी हलचल
मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे कई मंत्री

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masque Shivling) में सर्वे के बाद मिले शिवलिंग को लेकर परिसर सील करने के आदेश के बाद अब लखनऊ में भी हलचल तेज हो गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( Minister Reached Chief minister yogi adityanath) के आवास पर मंत्रियों का जुटना शुरू हो गया है. अब तक कई मंत्री मुख्यमंत्री आवास पहुंच चुके हैं. खबर है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी लखनऊ पहुंच सकते हैं.
ज्ञानवापी कूंए जिसे वजू स्थल भी कहा जाता है पानी निकालने के बाद वहां पर 12.8 फिट व्यास के शिवलिंग मिलने का दावा किया गया जिसके बाद कोर्ट ने परिसर को सील करने का आदेश दिया था. हालांकि मुस्लिम पक्ष इसे फव्वारा बता रहे हैं. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के कई मंत्रियों ने इस पर अपनी खुशी जाहिर की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर इस विषय पर मंथन के लिए मंत्रियों का जुटना शुरू हो गया है. सूत्र बताते हैं कि अब तक बेबी रानी मौर्य, स्वतंत्र देव सिंह ,संजय निषाद, अनिल रजभर ,जितिन प्रसाद,असीम अरुण पहुंच चुके हैं. अन्य मंत्रियों का आना भी जारी है.
प्रधानमंत्री के भी पहुंचने की संभावना बताई जा रही है. अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर में हैं. वे वहां से सीधे लखनऊ पहुंच कर मंत्रियों के साथ बैठक कर कानून व्यवस्था पर चर्चा कर सकते हैं. खबर है कि कोर्ट के आदेश के बाद ज्ञानवापी पर आगे की रणनीति बन सकती है.