Breaking Newsक्राइममुंबई

अधिकारियों की प्रताड़ना से बीएमसी कर्मचारी ने की आत्महत्या, पुलिस को मिले सुसाइड नोट से खुला राज

मुंबई. बीएमसी में कार्यरत सफाई कर्मचारी ने अपने मुकादम और सुपरवाइजर द्वारा शोषण किए जाने से परेशान होकर घर में फांसी लगाकर (bmc employee Suicid)  खुद को खत्म कर लिया. सफाई कर्मचारी खुदकुशी से पहले अपने अधिकारियों द्वारा पैसा लेने के बाद भी परेशान किए जाने सुसाइड कर नोट लिखा जो पुलिस को मिला है. मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है. (BMC employee commits suicide due to harassment by Officers)
Secret revealed by suicide note found by police)
 मृतक सुभाष अर्जुन सोनावणे बीएमसी में सफाई कर्मचारी काम कर रहा था. वह जोगेश्वरी पश्चिम सर्वोदय कालोनी में परिवार के साथ रहता था. बेटी के बीमार होने की वजह से एक महीने से काम पर नहीं आया था. एक सप्ताह से सोनावणे काम पर उपस्थित होने जा रहा था लेकिन उसे काम पर नहीं लिया गया. सुसाइड नोट में लिखा है कि सफाई विभाग के अधिकारी जियो कोटेन और 2 मुकादम उससे पैसे लेने के बाद भी परेशान कर रहे थे. इससे परेशान सुभाष सोनावणे 19 जनवरी शुक्रवार सुबह 6.30 बजे नायलान की डोरी से अपने घर में फांसी लगा कर जान दे दिया.
  मृतक की पत्नी संगीता सुभाष सोनावणे की शिकायत पर ओशिवरा पुलिस ने धारा 306,34 के तहत तीन आरोपियों पर एफआईआर दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार तीनों आरोपी फरार हैं, तीनों की पुलिस तलाश कर रही है.

Related Articles

Back to top button