
अमित तिवारी@ आईएनएस न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली. सीमा पार से आने वाले आतंकवादियों का सफाया करने के साथ ही कश्मीर मुद्दे पर भारत की नई चाल से पाकिस्तान को 440 वोल्ट का झटका लगने वाला है. भारत और यूएई के बीच कश्मीर में आईटीआई पार्क, फूड प्रोसेसिंग पार्क, आईटी टॉवर, मेडिकल कालेज खोलने को लेकर MOU साइन हुआ है. कश्मीर में धारा 470 हटने के बाद यह सबसे बड़ा निवेश होने जा रहा है.
पाकिस्तान की कायराना हरकतों से कश्मीर परेशान हो चुके हैं. जेहाद के नाम पर कश्मीर में गैरमुस्लिमों को एक बार फिर निशाना बनाया जा रहा है. भारतीय सैनिकों पर हमले किए जा रहे हैं. लेकिन सेना ने भी आतंकियों के सफाए के लिए दिन रात लगी हुई हैं. 10 दिनों में 14 आतंकवादियों को हूरों के पास पहुंचा दिया गया है. आतंकियों को खोजने के लिए जंगलों में भी कोंबिंग ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं.
इन सबके बीच भारत और यूनाइटेड अरब अमीरात के प्रतिनिधियों ने MOU साइन कर पाकिस्तान को तगड़ा झटका दिया है. यूएई सऊदी अरब के साथ मिल कर OIC यानी मुस्लिम देशों के संगठनों को संचालित करते हैं. पाकिस्तान भी OIC सदस्य है. यूएई के कश्मीर में निवेश करने पर पाकिस्तान के हाथ जरूर बंध जाएंगे. पाकिस्तान यदि कश्मीर में यूएई के निवेश को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा तो उसका OIC में दानापानी बंद हो जाएगा. यदि कोई भारतीय कंपनी यह कार्य करती तो उस पर पाकिस्तान से अटैक का निर्देश मिलता, लेकिन यूएई के निवेश पर पाक को बैकफुट पर ही रहना पड़ेगा.
कश्मीर में होने जा रहे इतने बड़े निवेश से कश्मीरियों को भरपूर रोजगार भी मिलेगा. भारत भर से तकनीकी विशेषज्ञों, इंजीनियरों के लिए भी रोजगार के नये अवसर भी उपलब्ध होंगे.




