
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ऐलान किया कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश में बड़े बदलाव आने वाले हैं. यहां की बसें हवा में चलेंगी. गडकरी ने कहा कि प्रयागराज में बसों को हवा में चलाने के लिए डीपीआर( डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) बनाने का काम चल रहा है.
गडकरी ने कहा कि प्रयागराज में रोड के ऊपर से हवा में चलने वाली बस चलाएंगे, उसका भी डीपीआर बना रहे हैं. हमारे विभाग के पास कोई पैसे की कमी नहीं है, मैं करोड़ों में बात करता हूं. मेरे पास द्रोपदी की थाली है. अब तक 50 लाख करोड़ रुपये के काम कर चुके हैं.
गडकरी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत माता की प्रगति और विकास का एजेंडा भाजपा की शीर्ष प्राथमिकताओं में प्रथम स्थान पर है. हमने इस प्रोजेक्ट की जानकारी उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को भी बताई है. गडकरी ने कहा कि पहले गरीबों को धमकाकर उनकी प्रापर्टी अपने कब्जे में ले लिया जाता था. लेकिन योगी आदित्यनाथ के शासन में यह साबित करके दिखाया कि यदि नेतृत्व सही हाथों में हो तो कानून व्यवस्था को तत्वतः लागू किया जा सकता है. यूपी में योगी जी ने कानून व्यवस्था को स्थापित किया है.




