Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

मुंबई अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना, अब लगाए गए 2 लाख साउंड बैरियर

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना का काम जोरों से चल रहा है. रेल मंत्रालय के अनुसार बुलेट ट्रेन के चलने से निकलने वाली आवाज को रोकने के लिए अब तक 2 लाख ध्वनि अवरोधक लगाए गए जा चुके हैं.  (Mumbai Ahmedabad Bullet Train Project, now 2 lakh sound barriers installed)

  • रेलवे मंत्रालय ने ट्वीट कर जानकारी दी कि इस परियोजना के तहत यात्रियों को ध्वनि प्रदूषण को कम करने और शांतिपूर्ण यात्रा सुनिश्चित करने के लिए 100 से अधिक किलोमीटर लंबे मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन वायाडक्ट पर 200,000 से अधिक ध्वनि अवरोधक लगाए गए हैं, साथ ही सुंदर दृश्यों को संरक्षित किया गया है.

बुलेट ट्रेन परियोजना का उद्घाटन 2026 में किया जाना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सितंबर 2017 में भूमिपूजन किया था. तमाम विरोध और व्यवधानों के बाद देश को पहली बुलेट ट्रेन मिलेगी. इसकी गति 320 किमी प्रति घंटा होगी. जापान के सहयोग से परियोजना पर काम किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button