Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

सायन कोलीवाड़ा से कांग्रेस उम्मीदवार गणेश यादव के पीए को पुलिस ने नोटों के साथ पकड़ा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. सायन कोलीवाड़ा से कांग्रेस उम्मीदवार गणेश यादव के निजी सहायक को अंटापहिल पुलिस ने नोटों के साथ पकड़ा. यादव के पीए वेलु देवेन्द्र को रात 2 बजे हिरासत में लिया गया.(Police caught Congress candidate Ganesh Yadav’s PA from Sion Koliwada with notes)

वेलु देवेन्द्र अपने एक अन्य सहयोगी के साथ स्कूटी में 1,24,000 रूपए के साथ क्षेत्र में घूम रहे थे. रात 2 बजे के करीब पुलिस को शक होने पर स्कूटी की जांच की गई. उसमें रुपए मिलने के कारण वेलु देवेन्द्र और सहयोगी को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन लाया गया. देर रात पुलिस पूछताछ करती रही.

गणेश यादव पर आरोप है कि उनके निजी सहायक मतदाताओं को पैसे बांटने के लिए ले जा रहे थे. पुलिस ने गिनती के बाद पैसे को जब्त कर लिया है. मामले की आगे जांच की जा रही है.

Related Articles

Back to top button