समृद्धि एक्सप्रेस हाइवे पर भीषण हादसा, गर्डर गिरने से 17 मजदूरों की मौत

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. नागपुर समृद्धि हाईवे पर निर्माणाधीन पुल पर भयानक हादसा हो गया.(Horrific accident on Samruddhi Express Highway, 17 laborers died due to falling of girder) सोमवार रात को पुल पर गर्डर रखने का काम चल रहा था, तभी क्रेन गिरने से 17 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है और अंधेरे के कारण यह पता नहीं चल पाया है कि मलबे में कितने लोग फंसे हैं.

यह हादसा शाहपुर तालुका के सरलांबे में समृद्धि राजमार्ग पर बन रहे ब्रिज पर हुआ. वहां पुल निर्माण का काम प्रगति पर है. इस काम का ठेका एक निजी कंपनी ने लिया है. पुल पर गर्डर रखने का काम सोमवार रात से शुरू हुआ था. पुल पर गर्डर जोड़ने वाली क्रेन करीब 100 फीट नीचे गिर गई.
प्रत्यक्षदर्शियों ने आशंका जताई कि 15 से 20 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. प्रशासन ने अब तक 17 कर्मचारियों की मौत की पुष्टि की है. स्थानीय प्रशासन ने कहा कि घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है.
समृद्धि राजमार्ग (नागपुर से शिरडी) के पहले चरण का उद्घाटन 11 दिसंबर 2022 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. इसके बाद 26 मई को दूसरे चरण का उद्घाटन किया गया. समृद्धि हाईवे पिछले एक माह से बढ़ती दुर्घटनाओं के कारण चर्चा में है. हाइवे पर अब तक 358 से ज्यादा हादसे हो चुके हैं और इन हादसों में 102 लोगों की मौत हो चुकी है.