पालतू कुतिया पर स्पैनर से हमला, सायन पुलिस ने मैकेनिक को हिरासत में लिया

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. अंटापहिल के मोतीलाल नगर में रहने वाले और सायन हनुमान मंदिर के पास लक्ष्मण निवास ऑटो पार्ट्स शॉप के पास काम करने वाले कार मैकेनिक हैदर अली को एक पालतू कुत्ते पर हमला करने के आरोप में हिरासत में लिया है.( Pet dog attacked with spanner, Sion police detains mechanic)
स्पैनर (रिंच) के हमले से कुतिया बेहोश हो कर वहीं गिर गई थी. 4 साल की कुतिया जिसका नाम रानी है. उसके मालिक ने सुबह उठा तो देखा कि वह बेहोश पड़ी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि एक व्यक्ति कुतिया के सिर पर लोहे के स्पैनर से हमला किया था.
मालिक और उसके दोस्त रानी को लेकर परेल स्थित पशु अस्पताल पहुंचे जहां उसका इलाज चल रहा है. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर हमलावर हैदर अली कुतिया पर वार करते हुए स्पष्ट दिखाई दे रहा है. इसके बाद मालिक की शिकायत पर सायन पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.




