सीलिंक दुर्घटना रिलायंस में भर्ती डॉ अंकुज तिन्हा की हालत नाजुक
हादसे में पांच की मौत, 11 लोग घायल हुए थे

मुंबई. वर्ली सी-लिंक दुर्घटना (Sealink accident: Dr Ankuj Tinha admitted to Reliance is in critical condition) में गंभीर रुप से घायल डॉ अंकुज तिन्हा की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है. 5 अक्टूबर 2022 को डॉ तिन्हा को नायर अस्पताल से सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल लाया गया था. सिर में फैली चोट और पॉली ट्रॉमा के कारण मरीज को रिलायंस अस्पताल शिफ्ट किया गया था. अस्पताल सूत्रों के अनुसार वह वर्तमान में एक बहु-विषयक टीम की विशेषज्ञ देखभाल के तहत आईसीयू में है, जिसमें हड्डी रोग, न्यूरोलॉजी और गहन देखभाल विभाग के वरिष्ठ डॉक्टर शामिल हैं.
टीम उसे स्थिर करने के लिए सावधानीपूर्वक काम कर रही है. हालांकि उनकी हालत अब भी नाजुक बनी हुई है. गौरतलब हो कि वर्ली सी लिंक दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई थी और 11 लोग घायल हो गए थे. तीन घायलों की हालत गंभीर थी जिसमें से डॉ अंकुज तिन्हा भी थे. सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उन्हें रिलायंस अस्पताल शिफ्ट किया गया था.
वर्ली सी लिंक ब्रिज पर आत्महत्या के इरादे से समुद्र में कूदने वाले कई लोगों की जिंदगी बचाने वाला सुरक्षा रक्षक की भी इस हादसे में मौत हो गई थी. सुरक्षा रक्षक हमेशा ब्रिज पर तैनात रहते हैं. हादसे के घायलों को बचा कर एंबुलेंस में रखा जा रहा था तभी तेज रफ़्तार कार आकर एंबुलेंस से भिड़ गई. बेकाबू रफ्तार से वाहन चलाने वाले ने लोगों की जिंदगी बचाने वाले की जिंदगी छीन ली.