Breaking Newsमुंबई

अंधेरी के स्काई पैन इमारत में भीषण आग, आग बुझाने में लगा फायर ब्रिगेड

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. अंधेरी पश्चिम ओबेरॉय कांप्लेक्स, लक्ष्मी इंडस्ट्रियल एस्टेट की हाईराइज इमारत स्काई पैन में भीषण आग लगी है. आग लगने की सूचना पर तत्काल फायर ब्रिगेड को रवाना किया गया है. मुंबई फायर ब्रिगेड के अनुसार आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. (Huge fire in Sky Pan building in Andheri, fire brigade engaged in extinguishing the fire)
मुंबई  फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि 13 मंजिला इमारत के 11 वें फ्लोर के एक फ्लैट में यह आग लगी है. यह एक रिहायशी इमारत हैं. फायर ब्रिगेड ने इमारत में फंसे लोगों को पहले बाहर निकाल कर आग बुझाने में लगा है. आग लगने की रात 10 बजे मिलने पर फायर ब्रिगेड, 108 एंबुलेंस, अडानी इलेक्ट्रिसिटी के अलावा मनपा के स्थानीय स्टाफ को तैनात किया गया है. आग बढ़ती देख इसे दो स्तर की आग घोषित किया गया है. अधिकारी ने कहा कि आग की चपेट में 12 और 13 मंजिला भी आ गया है.
अधिकारी ने कहा कि आग बिजली के तारों, बिजली के इंस्टॉलेशन, घरेलू सामान आदि तक सीमित कर दी गई है. आग पर काबू पाने के लिए 01-एडीएफओ, 03-एसआर एसओ, 04 एफई, 02 टीटीएल, 01 एचपी, 03जेटी, 01एडब्ल्यूटीटी, 01 डब्ल्यूटी, 01 डब्ल्यूक्यूआरवी आर साइट पर तैनात किए गए हैं. अब तक किसे के घायल होने या हताहत होने की खबर नहीं है.

Related Articles

Back to top button