Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

क्राइम ब्रांच ने शुरु की नील सोमैया की जांच

वसई में जमीन खरीदने का मामला

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. बीजेपी नेता किरीट सोमैया के पुत्र नील सोमैया के वसई में जमीन खरीद मामले में जांच शुरु कर दी है. क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने अब तक 7 लोगों का बयान दर्ज किया है. शिवसेना नेता संजय राउत नेनील सोमैया और पंजाब महाराष्ट्र बैंक (PMC Bank Scame) के आरोपी  राकेश बाधवान के बीच संबंध होने का आरोप लगाया था.
मुंबई पुलिस सूत्रों के अनुसार नील सोमैया के खिलाफ दर्ज शिकायत के मामले में आर्थिक अपराध शाखा ने 7 लोगों से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज किए हैं. केंद्रीय एजेंसियों की तरफ से महाविकास आघाड़ी के नेताओं की जांच के जवाब में राज्य सरकार ने भी भाजपा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. 
 क्या था संजय राउत का आरोप
संजत राउत ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि किरीट सोमैया के बेटे नील सोमैया की कंपनी निकॉन इंफ्रा कंस्ट्रक्शन में पीएमसी बैंक घोटाले के आरोपी राकेश बाधवान पार्टनर है. इस आवासीय परियोजना के लिए सोमैया ने 400 करोड़ की जमीन 4 करोड़ रुपये में खरीदी थी. राउत ने पत्रकार सम्मेलन में भी यही आरोप लगाते हुए कहा था कि बाप बेटे दोनों जेल में होंगे. हालांकि राउत के सभी आरोपों को किरीट सोमैया ने सिरे से खारिज कर दिया था. सोमैया ने कहा था कि पीएमसी बैंक घोटाले अथवा बाधवान से मेरा या नील का कोई संबंध नहीं है. उन्होंने कहा था कि पीएमसी बैंक घोटाले का पर्दाफाश मैने ही किया था.
बयानबाजी से आगे नहीं बढ़ी जांच
 किरीट ने चुनौती देते हुए कहा था कि जेल में डालना है खुशी से डालिये. हम किसी जांच से नहीं ड़रते हैं. इन आरोपों से बेखबर किरीट सोमैया शिवसेना नेताओं के घोटाले निकालने में लगे हैं. पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट सोमैया को अपनी फांस में लेने के लिए सरकारी एजेंसियों को बहुत मुश्किल हो रही है. राउत को आरोप लगा कर महीनों बाद अब तक बयानबाजी के अलावा शिवसेना नेता या पुलिस एक इंच भी आगे नहीं बढ़ सकी है. इस बीच आज सुबह किरीट सोमैया ने ट्वीट कर कहा कि वे दापोली जा रहे हैं. दापोली में ही परिवहन मंत्री अनिल परब का बंगला है जिसे तोड़ने के लिए नोटिस जारी की गई है.

Related Articles

Back to top button