बीएमसी ने रिजेक्ट किया दोनों गुटों का आवेदन
हाईकोर्ट के निर्णय पर टिकी उद्धव गुट की आशा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई महानगरपालिका ने शिवसेना के दोनों धड़ों को शिवाजी पार्क में दशहरा रैली की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. इसके बाद शिवसेना उद्धव गुट अब हाई कोर्ट पहुंच गया है. (BMC rejected the application of both ShivSena faction) हाईकोर्ट में आज इसकी सुनवाई है. शिवाजी पार्क में रैली करने की उद्धव गुट की आशा अब हाईकोर्ट के निर्णय पर टिक गई है .
बीएमसी उपायुक्त जोन 2 ने शिवसेना के दोनों गुटों कानून व्यवस्था बिगड़ने का हवाला देकर अनुमति देने से इनकार कर दिया है. बीएमसी जी उत्तर वार्ड ने पेचीदा हो गए मामले को लीगल ओपिनियन के लिए भेजा था. लीगल ओपिनियन आने के बाद शिवसेना के दोनों धड़ों का आवेदन रिजेक्ट कर दिया गया है. इस बीच खबर है कि उद्धव गुट की से अनुमति मिले या नहीं रैली वहीं होगी इस बयान के बाद दादर शिवाजी पार्क इलाके में सीआरपीएफ फ्लैग मार्च कर सकता है.
गोविंदा के समय वर्ली के जांबोरी मैदान भाजपा को मिल गया था. मैदान लेने में हुई चूक को ध्यान में रखकर उद्धव गुट दशहरा रैली के लिए 22 अगस्त को ही बीएमसी को पत्र दे दिया था. उद्धव गुट को आशंका हो गई थी कि कहीं वह मैदान भी हाथ से न निकल जाए. उसके बाद शिंदे गुट ने भी उसी मैदान पर अपना दावा ठोंक दिया जिससे विवाद पैदा हो गया. दोनों तरफ से मिले आवेदन को लेकर विवाद छिड़ने की आशंका को देखते हुए बीएमसी ने मनपा के लीगल विभाग से ओपिनियन मांगा था. आज बीएमसी अधिकारी ने बताया कि दोनों तरफ के आवेदन को रिजेक्ट कर दिया गया है. हालांकि यह पहले से माना जा रहा था कि बीएमसी सत्ता के दबाव में उद्धव गुट को मैदान देने से इनकार कर सकती है.