Breaking Newsदिल्लीदेशराजनीति

शिवसेना के बागी सांसदों को केंद्र में दो मंत्री पद

पीएम -शिंदे की मुलाकात के बाद आज की जा सकती है घोषणा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
दिल्ली. शिवसेना के 18 सांसदों में से 12 सांसदों ने शिवसेना से बगावत कर शिंदे गुट के साथ चले गए हैं. देर रात मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 12 सांसदों से मुलाकात कर कहा कि उनके केवल 12 नहीं सभी 18 सांसद हैं. शिंदे गुट को केंद में दो मंत्री पद (Shiv Sena’s rebel MPs get two ministerial posts at the Center) दिया जाएगा जिसकी घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिंदे की मुलाकात के बाद आज शाम तक की जा सकती है.
शिंदे के साथ हैं. शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी भंग करने के बाद शिंदे ने अब अलग सांसद समूह के लिए यवतमाल की संसद सदस्य भावना गवली चीफ व्हिप चुना है. शिंदे आज सुबह वकीलों के समूह से भी मुुलाकात की है जो सुप्रीम कोर्ट में उनका पक्ष रखेंगे.
 मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे दिल्ली में हैं और वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से  अपने समर्थक सांसदों से मुलाकात करेंगे. केंद्र सरकार के कैबिनेट में शिंदे समूह के सांसद एक कैबिनेट और एक राज्य मंत्री पद पाने की मांग की गई है. इस संबंध में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से चर्चा करेंगे. महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद फैसला लिया जाएगा. 20 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस की बेंच के सामने विधायक अपात्रता पर सुनवाई होगी. इसलिए कैबिनेट विस्तार में देरी हो रही है.
शिवसेना के 40 विधायकों के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका
दिया राज्य में शिवसेना के 18 में से 12 सांसद
अलग गुट और मुख्यमंत्री बनने की संभावना
शिंदे मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ
गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात
संभावनाएं हैं. शिवसेना के बागी सांसदों की बैठक कर वे दावा करेंगे कि मूल शिवसेना हमारी है,उन्हें एनडीए में ज्यादा से ज्यादा जगह दी जाए.
शिंदे के साथ सांसद 
राहुल शेवाले, डॉ. श्रीकांत शिंदे, राजेंद्र गावित,
प्रतापराव जाधव, भावना गवली, कृपाल तुमाने, संजय
मांडलिक, धैर्यशील माने, श्रीरंग बारने, हेमंत गोडसे, हेमंत पाटिल, सदाशिव लोखंडे.
ठाकरे के साथ सांसद
अरविंद सावंत, गजानन कीर्तिकर, विनायक राउत
राजन विहारे, ओमराजे निंबालकर, संजय (बंडू)
उद्धव ठाकरे के साथ अपनी आस्था व्यक्त कर चुके हैं.सोमवार को संजय राउत  ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र सौंपा इस समय उनके साथ पांच लोकसभा सदस्य मौजूद थे. दादरा नगर हवेली के सांसद बीमार बताए जा रहे हैं इसलिए वे किसके साथ होंगे अभी कहा नहीं जा सकता है.

Related Articles

Back to top button