Breaking News

बाइक रैली पर पथराव के बाद सांप्रदायिक हिंसा, 42 घायल

सांप्रदायिक हिंसा में झुलसा राजस्थान

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

जयपुर. भीषण गर्मी की आंच में तफ रहा जयपुर दो गुटों के बीच सांप्रदायिक तनाव से झुलसने लगा है. जयपुर के पास करौली (karili communal  violence)में नव संवत्सर चैत्र नवरात्र के पहले दिन हिंदू संगठनों की ओर से निकाली जा रही बाइक रैली पर पथराव के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया. इस दौरान कुछ लोगों ने दर्जनों दुकानों को आग के हवाले कर दिया. सांप्रदायिक हिंसा में 42(fourty two injured)   लोगों के चायल होने की खबर है. हिंसा को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है.

एसपी शैलेंद्र सिंह इंदौलिया ने बताया कि नव नवसंत्सर के मौके पर हिंदू संगठनों की ओर से बाइक रैली निकाली जा रही थी. रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए जैसे ही हटवाड़ा बाजार में पहुंची, कुछ बदमाशों ने  रैली में शामिल लोगों पर पथराव कर दिया.सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई जिसे काबू में करने का प्रयास चल रहा है.

पथराव की वजह से बाजार में अफरा-तफरी मच गई और व्यापारियों ने दुकानें बंद कर दीं. इस दौरान कुछ लोगों ने दर्जनों  दुकानों  दो बाइक में आग लगा दी. आग से दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं।.उपद्रव की सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर दोनों पक्षों को समझाकर मामले को शांत करना चाहा, लेकिन पुलिस की लचर व्यवस्था को देखकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है. हालात अभी भी तनावपूर्ण बने हुए हैं. कलेक्टर और एसपी मौके पर मौजूद हैं.

घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने शहर में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है. फिलहाल राजस्थान पुलिस के आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा सहित सभी बड़े पुलिस अधिकारियों सहित 600 से ज्यादा पुलिस बल को तैनात किया गया है. इस घटना में  पुलिस वाले भी घायल हुए हैं.घायलों को अस्पताल में किया गया है जिसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

 

Related Articles

Back to top button