Breaking Newsफायर सेफ्टीमुंबई

मालाड के मरीना एन्क्लेव में भीषण आग

बालकनी पर आकर बची युवती की जान

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Mumbai Fire News मुंबई.  मलाड में 21 मंजिला इमारत मरीना एन्क्लेव में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई. (Fire in Malad’s Marina Enclave)  जनकल्याण नगर स्थित इस बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर आग लगी थी. सूचना मिलने पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए. दमकल कर्मियों ने एक घंटे के भीतर आग पर काबू पाने में कामयाबी हासिल की. जिस घर में आग लगी थी एक युवती आपनी जान बचाने के लिए बालकनी के छज्जे पर बैठ कर बचाने की गुहार लगा रही थी. जिसे दमकल कर्मियों की मदद से बचा लिया गया.
  आग सुबह 11 बजे कांदिवली वेस्ट के जनकल्याण नगर इलाके में एक इमारत की तीसरी मंजिल पर लगी थी. आग में पूरा घर धू-धू कर जल रहा था. खिड़की से आग की बड़ी-बड़ी लपटें निकलती दिख रही थीं. इस दौरान एक युवती जान बचाने के लिए तीसरी मंजिल से नीचे कूद कर छज्जे पर बैठ गई.
 आग इतनी तेज थी कि इमारत की तीसरी मंजिल पर लगी ऊपरी मंजिलों तक फैल गई. सूचना मिलते ही दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई.
आग लगने की घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवती अपनी जान बचाने के लिए बालकनी से नीचे कूदती नजर आ रही है. अधिकारियों के मुताबिक, जिस बिल्डिंग में आग लगी वह जनकल्याण नगर में है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.
  बहुमंजिला इमारत के ज्यादातर फ्लैट में परिवार रहते हैं. आग की लपटें देख लोगों में दहशत फैल गई. आग तीसरी मंजिल के अलावा ऊपर की मंजिल तक भी पहुंच गई थी. हालांकि आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया. जिस फ्लैट में आग लगी है वहां के निवासी भी पूरी तरह से सुरक्षित हैं. अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button