Breaking Newsमुंबई

मुंबई के चीरा बाजार में 7 फीट ऊंची 30 फीट लंबी बाउंड्री गिरी, 2 लोगों की मौत एक घायल

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. दक्षिण मुंबई के चीरा बाजार Chira Bazar Wall Collapse) इलाके में सोमवार दोपहर बाद 7 फीट ऊंची 30 फीट लंबी बाउंड्री वॉल गिरने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक लड़का घायल हो गया. इस हादसे के बाद मौके पर मुंबई पुलिस, फायर ब्रिगेड के अलावा बीएमसी सी वार्ड के कर्मचारियों को बचाव कार्य के लगाया गया था. (7 feet high and 30 feet long boundary wall collapsed in South Mumbai’s Chira Bazaar, 2 people died )

मुंबई मनपा अधिकारी ने बताया कि  चीरा बाजार, दूसरी फणसवाडी लेन स्थित गांधी बिल्डिंग की बाउंड्री वॉल सोमवार दोपहर 4 बजे बगल की हाउस गली में गिर गई.  बगल की इमारत का पुनर्निर्माण किया जा रहा है. बाउंड्री वॉल जहां गिरी वहां मजदूरों काम कर रहे थे. तीन लोग मलबे में दब गए. फायर ब्रिगेड के जवानों ने लोगों को मलबे से निकाल कर जीटी अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. एक लड़का घायल है जिसका उपचार किया जा रहा है.

मनपा अधिकारी ने कहा कि मृतकों के नाम विनय कुमार निषाद (30) रामचंद्र साहनी (30) है. घायल हुए लड़के का नाम  सनी कनौजिया (19) है. जीटी अस्पताल के सीएमओ डॉ  वैभव ने बताया कि घायल की हालत खतरे से बाहर है. मुंबई पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच कर रही है. पुलिस यह पता लगा रही है कि कहीं बगल की निर्माणाधीन इमारत के कारण तो बाउंड्री वॉल नहीं गिरी है.

 

Related Articles

Back to top button