Breaking Newsमुंबई
ट्रेन से गिरकर पुलिस उपनिरीक्षक मनोज भोसले की मौत
पवई पुलिस स्टेशन में थे तैनात, ड्यूटी से घर जाते समय हुआ हादसा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई पुलिस के सब इंस्पेक्टर मनोज भोसले की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई.( sub-inspector Manoj Bhosale died after falling from the train) पवई पुलिस स्टेशन में तैनात मनोज भोसले अपनी ड्यूटी पूरी कर घर जा रहे थे. कलवा स्टेशन के प्लेटफार्म से कुछ दूरी पर उनकी डेड बॉडी मिली. वे कलवा के पारसिक कालोनी में रहते थे=
टेलीफोन पर संदेश दिया गया कि दिनांक 06/01/2023 को 21.20 बजे. कलवा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म से कुछ दूरी पर कल्याण रेलवे स्टेशन से ठाणे तक चैनल पर चल रही लोकल से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक व्यक्ति के पास से एक बटुआ मिला जिसमें मुंबई पुलिस का मनोज भोंसले के नाम का पहचान पत्र मिला. उक्त सूचना मिलते ही ठाणे रेलवे पुलिस स्टेशन से तत्काल संपर्क किया गया.
पवई पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बुधन सावंत ने बताया कि उपनिरीक्षक मनोज भोसले की मृत्यु का समाचार वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ भोसले के बेटे अजिंक्य को दी गई. ठाणे रेलवे पुलिस स्टेशन में एडीआर नं. 09/23 के रूप में रिकॉर्ड किया गया है.