Breaking Newsमुंबई

मुंबई के गोरेगांव, माटुंगा, अंधेरी में भीषण आग से अफरातफरी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

Massive Fire in Mumbai मुंबई. मुंबई में दीवाली के अवसर पर अभी अभी तीनों स्थानों पर लगी भीषण आग फायर ब्रिगेड के लिए मुसीबत बन गया है. माटुंगा पूर्व स्थित सरकारी रेशनिंग कार्यालय में लगी भीषण आग बुझाने का काम चल ही रहा था कि अंधेरी पूर्व भंगारवाडी झोपड़पट्टी में बनाए गए गोदाम सिलेंडर ब्लास्ट होने से आग लग गई. आग की चपेट में 15 गोदाम आ गए जिसे बुझाने का काम चल रहा है. इस बीच गोरेगांव की एक हाइराइज इमारत लोढ़ा फियोरेंजा के 30 वीं मंजिल पर आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड को वहां भागना पड़ा है. (Panic due to massive fire in Mumbai’s Goregaon, Matunga, Andheri)

मुंबई फायर ब्रिगेड के अनुसार बीते 30 घंटे के दौरान 80 स्थानों पर आग लगी है. पांच स्थानों को छोड़ कर बाकी आग मामूली स्वरूप की थी,  फिलहाल 4 स्थानों पर आग बुझाने का काम चल रहा है. बीती रात चीरा बाजार की एक इमारत में आग लगने के बाद इमारत में फंसे तीन लोग जान बचाने के लिए तीसरी मंजिल से कूद गए. तीनों को नायर अस्पताल में इलाज कर डिस्चार्ज कर दिया गया.

अंधेरी पूर्व के भंगारवाडी झोपड़पट्टी की गोदाम में सिलेंडर फट जाने से आसपास के कई गोदाम में आग की चपेट में आ गए. फायर ब्रिगेड के अनुसार वहां पर 8 से 10 सिलेंडर फटे है. आग बुझाने का काम अभी चल रहा है.

माटुंगा पूर्व के सरकारी रेशनिंग कार्यालय में आग लगने से कार्यालय धू धू कर जल रहा है. आग बुझाने के लिए दमकल के चार वाहनों को भेजा गया है. अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका.

गोरेगांव पूर्व हब मॉल के पास हाइराइज इमारत लोढ़ा फियोरेंजा के  30 वीं मंजिल के रुम नंबर 3003 में आग लग गई. रिहायशी इमारत होने के कारण आग बुझाने के फायर ब्रिगेड को यहां भी जाना पड़ा. मुंबई फायर ब्रिगेड के अनुसार फिलहाल चार स्थानों पर आग बुझाने का काम चल रहा है. अब तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

 

Related Articles

Back to top button