नाबालिग को लेकर फरार हुआ शमीम/ श्रद्धा वालकर की हत्या से परिवार भयाक्रांत
मुंबई में एक और लव जिहाद?? शमीम को नहीं खोजने में पुलिस नाकाम

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. पालघर की श्रद्धा वालकर की जघन्य हत्याकांड की चर्चा पूरे देश में होने के बीच मुंबई में (Kidnapping of minor in Kurla) एक और अपहरण से सनसनी फैल गई है. कुर्ला के नेहरू नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज एक केस में पुलिस नाबालिग लड़की का अपहरण करने वाले शमीम खान को नहीं खोज पाई है. लड़की के परिवार वालों को ड़र है कि कही उसका भी अंजाम श्रद्धा वालकर जैसा न हो जाए.
जहां श्रद्धा वॉकर हत्याकांड ताजा है, वहीं मुंबई पुलिस अभी तक मुंबई में नाबालिग लड़की का अपहरण करने वाले आरोपी शमीम खान को खोजने में सफल नहीं हुई है. श्रद्धा वालकर मामले से डरे इस नाबालिग लड़की के माता-पिता की नींद इस डर से उड़ी हुई है कि कहीं उनकी बेटी के साथ कुछ अनहोनी न हो जाए.
कुर्ला नेहरू नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले राजेश लोंढ़े की नाबालिग बेटी (17 वर्ष 5 माह) 7 नवंबर को अचानक गायब हो गई. शिवाजी नगर गोवंडी निवासी शमीम खान जो कुर्ला में रेडीमेड कपड़े का व्यवसाय करता था लेकर फरार हो गया है. नेहरू नगर पुलिस स्टेशन में अपहरण का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस पिछले आठ दिनों की छानबीन का कोई जानकारी हासिल नहीं कर सकी है. पुलिस की इस लापरवाही से लोंढ़े परिवार सकते में है.
हालांकि इस मामले में कुछ महिलाओं और युवतियों के नाम पुलिस को दिए गए हैं, लेकिन स्थानीय लोगों में चर्चा है कि पुलिस लापरवाही कर रही है. अब यह भी चर्चा शुरू हो गई है कि कहीं यह भी लव जिहाद का एक रूप तो नहीं है.




