Breaking Newsमुंबई

Mumbai Fire: कांजूरमार्ग में भीषण आग 5 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई के कांजूरमार्ग इलाके म्हाडा कालोनी कर्वे नगर की p-2 बिल्डिंग में भीषण आग लगी है. इस आग में पांच र लोग घायल हो गए हैं जिन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फायर ब्रिगेड आग पर काबू करने की कोशिश कर रहा है.

फायर ब्रिगेड के अनुसार पी -2 इमारत चौथी मंजिल के एक फ्लैट में  सुबह 9.15 बजे आग भीषण लगी है. 14 मंजिला इस बिल्डिंग में शार्ट सर्किट से लगी आग फैल कर ग्राउंड फ्लोर के डक्ट और मीटर रुम तक पहुंच गई. इब आग में पांच लोग घायल हो गए हैं.

विनय जालंधर साकटे (74) अलका साकटे (40)  नताशा साकटे (13) अंजली मावलंकर (60) करुणा उबाले (65) को डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर अस्पताल में इलाज के भर्ती कराया गया है. आग के धुंए से सभी की तबियत खराब हो गई थी. अस्पताल प्रशासन सभी घायलों की हालत स्थिर बताया है. फायर ब्रिगेड अधिकारी ने कहा कि आग को बुझा लिया गया है.

Related Articles

Back to top button