Breaking Newsमुंबई
चुनौतियों से पलायन नहीं सामना करता है उत्तर प्रदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कैसे हुआ बदलाव

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (UP Globle Investors Summit) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief minister Yogi adityanath) ने देसी निवेशकों के सामने प्रदेश में बदलाव का जिक्र करते हुए कहा अब चुनौतियों से पलायन नहीं बल्कि उसका सामना करता है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सदी के सबसे बड़ी महामारी कोरोना के दौरान जब प्रवासियों के समक्ष पलायन का संकट आया तो उत्तर प्रदेश ने सबको सहारा दिया. प्रवासी हो या निवासी सबकी सुरक्षा सुनिश्चित की गई. मुंबई (Mumbai) में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) मूल के लोगों से संवाद करते हुए सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में आज का उत्तर प्रदेश आत्मविश्वास से भरा है और आत्मनिर्भर
(Atmanirbhar) होने की ओर अग्रसर है.
उत्तर प्रदेश को $1 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने (One trillion dollar Economy) का बड़ा लक्ष्य लेकर जारी मुहिम के तहत बुधवार को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दो दिवसीय दौरे की शुरुआत प्रवासी उत्तर प्रदेश वासियों के साथ संवाद से की. मुख्यमंत्री को सामने देख उत्साह से भरे प्रवासी जनों से मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते पांच-छह वर्षों में उत्तर प्रदेश हुए बदलाव के आप सभी साक्षी रहे हैं. पांच वर्ष पहले जिस उत्तर प्रदेश के सामने पहचान का संकट था, आज विकास की नई कहानी कह रहा है. आजमगढ़ के लोगों को इसी मुंबई में धर्मशाला तक नहीं मिलती थी, आज उसी आजमगढ़ में एयरपोर्ट और यूनिवर्सिटी बन रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश का युवा अपनी पहचान छिपाने को विवश नहीं है, गौरव के साथ कहता है मैं उत्तर प्रदेश वाला हूं.
पांच लाख से ज्यादा युवाओं को नौकरी
मुख्यमंत्री ने कहा कि साढ़े पांच वर्ष में पांच लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान की गई. हम लोगों ने चयन आयोगों में अनावश्यक हस्तक्षेप को बंद किया. उन्हें स्वायत्तता दी, लेकिन जवाबदेही भी तय की और परिणाम यह हुआ कि पांच लाख से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी मिली, लेकिन एक कि नियुक्ति पर भी सवाल नहीं उठा. हर भर्ती पारदर्शिता और शुचिता के साथ हुई. इससे युवाओं का विश्वास सरकार पर बढ़ा. यही कारण है कि 37 साल बाद कोई सरकार लगातार दूसरी बार दो-तिहाई बहुमत के साथ चुनी गई.
प्रवासीजनों से मुख्यमंत्री ने साझा की बदलाव की
कहानी
निवेश के लिए बेहतर कानून-व्यवस्था और नीतिगत सुधारों की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि एक समय था कि जब उत्तर प्रदेश में हर दूसरे-तीसरे दिन दंगा होता था, आज पांच साल से ज्यादा समय बीत गया, कहीं कोई दंगा नहीं हुआ. कानून-व्यवस्था की बेहतर स्थिति से प्रदेश की छवि में व्यापक बदलाव हुआ है. इसी तरह नीतिगत सुधारों के तहत सरकार ने 25 नई औद्योगिक सेक्टोरल पॉलिसी लागू की है.
उत्तर प्रदेश में देश का सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे राज्य में उत्तर प्रदेश सरकार वायु, जल, सड़क और रेल नेटवर्क के माध्यम से निर्बाध कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए बुनियादी ढांचे का विकास किया है. प्रदेश में देश का सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है और वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रंट कॉरिडोर और ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रंट-कॉरिडोर का जंक्शन ग्रेटर नोएडा में ही हैं. लखनऊ, वाराणसी और कुशीनगर मौजूदा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों और जेवर और अयोध्या में नए हवाई अड्डों के विकसित होने से उत्तर प्रदेश पांच अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों (Five International Airport) वाला देश का एकमात्र राज्य बनने जा रहा है. जेवर में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा भारत का सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बनने जा रहा है .