Breaking Newsइंफ्रास्ट्रक्चरमुंबई

यातायात के लिए गोखले ब्रिज खोले जाने का मुहूर्त तय,15 फरवरी से खोल दिया जाएगा एक हिस्सा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. अंधेरी पूर्व से पश्चिम आने जाने वाले नागरिकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. मुंबई महानगरपालिका ने कहा है कि अंधेरी का निर्माणाधीन गोपाल कृष्ण गोखले ब्रिज का एक हिस्सा 15 फरवरी 2024 तक यातायात के लिए खोल दिया जाएगा. (Time fixed for opening of Gokhale Bridge for traffic, a part will be opened from 15th February)

 

ब्रिज के बंद होने से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. पश्चिम रेलवे के साथ बैठक में गर्डर लांच करने के लिए ब्लॉक का समय तय हो गया है. इससे ब्रिज के खोले जाने का मुहूर्त भी मिल गया है. जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार था.

बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल और पश्चिम रेलवे (Western Railway) के अधिकारियों के साथ बुधवार को हुई बैठक में गर्डर लांच करने में हो रही देरी पर चर्चा की गई. इस बैठक में पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्रा भी मौजूद थे. पश्चिम रेलवे ने ब्लॉक के लिए ज्यादा समय देने को तैयार हो गया है.

1300 मीट्रिक टन वजनी गर्डर लांचिंग का कार्य अत्यधिक जोखिम भरा हो सकता है. इसलिए संयुक्त बैठक में गोखले ब्रिज कार्य की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई. ब्रिज निर्माण की सलाहकार कंपनी राइट्स (Ms Rights Consultant) के मार्गदर्शन में गर्डर को लांच किया जाएगा. एकबार गर्डर लांच होने पर ब्रिज का दूसरा कार्य शुरू किया जाएगा. मनपा प्रशासन का कहना है कि ब्रिज का एक हिस्सा 15 फरवरी तक खोल दिया जाएगा.

 

Related Articles

Back to top button