Breaking Newsखेलदिल्लीदेश
भारत को लगा झटका, ओवरवेट के कारण महिला पहलवान विनेश फोगट अपात्र घोषित, गोल्ड के लिए अमेरिकन खिलाड़ी से था मुकाबला

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
दिल्ली. महिला पहलवान विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat) को पेरिस ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया है, इससे भारत को ओलंपिक में बड़ा झटका लगा है. सूत्रों ने आज कहा कि उनका वजन 50 किलोग्राम से मेल नहीं खाता. इसके चलते अब वह फाइनल मैच नहीं खेल पाएंगी. फाइनल में विनेश का मुकाबला अमेरिकन खिलाड़ी से होना था. (India got a shock, female wrestler Vinesh Phogat declared ineligible due to overweight in paris Olympic was competing with an American player for gold)
भारतीय ओलंपिक संघ ने कहा, ‘यह अफसोसजनक है कि भारतीय टीम महिलाओं के 50 किलोग्राम कुश्ती वर्ग से विनेश फोगाट के अयोग्य होने की खबर साझा कर रही है. रात भर टीम के सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उसका वजन 50 किलोग्राम से कुछ ग्राम अधिक था. फिलहाल टीम की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी जाएगी. टीम इंडिया आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करती है. वह अगली प्रतियोगिता पर ध्यान केंद्रित करना चाहती है.
विनेश फोगाट ने पहली बार कुश्ती के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया. वह फाइनल में पहुंचने वाली भारत की पहली महिला पहलवान बनीं. इसके साथ ही उन्होंने तीन ओलंपिक में भाग लेने के बाद पहली बार पदक जीता. उनके अयोग्य ठहराए जाने के बाद अब हर भारतीय को बड़ा झटका लगा है. सूत्रों ने बताया था कि पहलवान का वजन स्वीकार्य सीमा से करीब 100 ग्राम ज्यादा था. जिसके चलते उन्हें अयोग्य ठहराया जा सकता है. प्रतियोगिता के नियमों के अनुसार, फोगट रजत पदक के लिए भी पात्र नहीं होंगे और परिणामस्वरूप केवल स्वर्ण और कांस्य पदक विजेता ही 50 किग्रा में भाग लेंगे.
भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट फाइनल में पहुंचने के बाद स्वर्ण जीतने को लेकर आश्वस्त थीं. विनेश फोगाट ने मंगलवार को महिलाओं की 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल स्पर्धा के सेमीफाइनल में क्यूबा की युस्नेलिस गुज़मैन को 5-0 से हराया था. विनेश का फाइनल बुधवार (7 अगस्त) को अमेरिका की ऐनी सारा हिल्डेब्रांड के खिलाफ होने वाला था. उन्होंने इससे पहले 50 किग्रा वर्ग में प्री-क्वार्टर फाइनल में ओलंपिक चैंपियन और चार बार की विश्व चैंपियन युई सुसाकी को भी हराया था.




