लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं का दलबदल हुआ तेज, राजनीति में बने रहने की मजबूरी में बदल रहे पाला
देखें, कहां किसने बदला पाला
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. आगामी कुछ दिनों में लोकसभा चुनाव की घोषणा की जा सकती है. उसमें पहले नेताओं का दलबदलने का सिलसिला भी तेज हो गया है. हरियाणा हिसार के भाजपा सांसद बिरेंद्र सिंह पार्टी से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हो गए. वहीं मध्य प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेसी सुरेश पचौरी कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा की राह पकड़ ली है. वहीं राजस्थान के चुरू लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद राहुल कस्वां भी भाजपा से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हो गए. (Defection of leaders increased before Lok Sabha elections, people are changing sides due to compulsion to remain in politics)
मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. सुरेश पचौरी (Suresh Pachori) के साथ कांग्रेस के पूर्व सांसद राजेन्द्र राजूखेड़ी और कई पूर्व विधायक भी भाजपा में शामिल हो गए हैं. सुरेश पचौरी ने कहा था कि कांग्रेस अपने विचारों से दूर होती जा रही है. इसलिए लोग अब कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जा रहे हैं.
पूर्व आईएएस अधिकारी और हिसार से भाजपा सांसद बिजेंद्र सिंह भाजपा से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि वे अपने पिता के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए. बिजेंद्र सिंह ने कहा किसान , अग्निवीर और महिला पहलवानों के मुद्दे पर उनकी राय अलग थी. इसलिए हमने भाजपा छोड़ी है. उन्होंने कि हिसार सांसद के तौर पर अवसर देने के लिए मैं भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमित शाह का आभार व्यक्त करता हूं.
वहीं उत्तर प्रदेश में अमनमणि त्रिपाठी कांग्रेस में शामिल हो गए. उनके पिता अमरमणि त्रिपाठी मधुमिता शुक्ला की हत्या के आरोप में जेल से छूटकर बाहर आए हैं. अमरमणि त्रिपाठी उत्तर प्रदेश में मंत्री रह चुके हैं. जबकि अमनमणि त्रिपाठी नौतनवां से विधायक रह चुके हैं.
राजस्थान में भी कांग्रेस को झटका लगा है. पूर्व मंत्री लालचंद कटारिया, पूर्व मंत्री राजेंद्र यादव ,कांग्रेस नेता सुरेश चौधरी , विजयपाल मिर्धा, रिछपाल मिर्धा, आलोक बेनीवाल समेत कई कांग्रेसियों ने भाजपा में शामिल हो गए. इससे पहले महेंद्रजीत मालवीय ने कांग्रेस छोड़ कर भाजपा ज्वाइन की थी. भाजपा ने महेंद्रजीत मालवीय को बांसवाड़ा से लोकसभा का टिकट भी दिया है.
वहीं महाराष्ट्र में भी शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस में विभाजन के बाद दलबदल का सिलसिला जारी है. शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी के जोगेश्वरी से विधायक रविंद्र वायकर आज शिवसेना शिंदे गुट में शामिल हो सकते हैं. आज शाम मुख्यमंत्री आवास वर्षा पर वे शिंदे गुट में शामिल हो जाएंगे. वायकर के खिलाफ ईडी की जांच चल रही है